scorecardresearch
 

Scorpio horoscope today: 16 सितंबर 2021 आज का वृश्चिक राशिफल, रिश्ते निभाने में बिगड़ेगा बजट,दीर्घकालीन योजनाओं पर रखें फोकस

Vrishchik Rashifal 16 September 2021: वृश्चिक (scorpio) राशि के जातकों का रिश्तों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. आलस्य से बचें. निवेश बढ़ा हुआ रहेगा.

Advertisement
X
Vrishchik Rashifal 16 September 2021
Vrishchik Rashifal 16 September 2021

Scorpio/vrishchik, Aaj Ka Rashifal- वृश्चिक राशि के जातकों के लिए सामाजिक मोर्चे पर बेहतर प्रदर्शन का दिन है. प्रशासनिक कार्य पक्ष में रहेंगे. रिश्तों के प्रति झुकाव बढ़ेगा. परिजनों का सहयोग मिलेगा. आलस्य से बचें. निवेश बढ़ा हुआ रहेगा. कार्यगति बेहतर रहेगी. कारोबारी मामले बनेंगे. यात्रा संभव है. बंधुजनों का सहयोग मिलेगा. लाभ संवरेगा.

Advertisement


धन लाभ- करियर कारोबार सम्हलेंगे. संपर्क संवाद के लिए उत्तम समय है. रिश्ते निभाने में बजट प्रभावित सकता है. दीर्घकालीन योजनाओं पर फोकस रखें.

प्रेम मैत्री- मन के मामले प्रभावशाली बने रहेंगे. निज संबंध संवरेंगे. अपनों के लिए कुछ करने का भाव रहेगा. प्रिय को प्रसन्न रखेंगे. स्नेह और बड़प्पन से काम लें.

स्वास्थ्य मनोबल- अच्छे स्वास्थ्य के संकेत बने हुए हैं. इच्छित वस्तु प्राप्त होगी. मनोबल उच्च बना रहेगा. भव्यता एवं श्रेष्ठता पर जोर देंगे. शारीरिक असहजताओं को नजरअंदाज न करें.

शुभ अंक: 3 और 9  
शुभ रंग: बादामी
आज का उपाय: दलहनों और अन्न का दान करें. वरिष्ठों को यथायोग्य आदर दें. विष्णु भगवान की पूजा करें.
अपनी राशि से जुड़ी हर खबर यहां पढ़ें

 

Advertisement
Advertisement