scorecardresearch
 

Surya Grahan 2023: लगने वाला है साल का पहला सूर्य ग्रहण, आपकी राशि पर पड़ेगा ऐसा प्रभाव

Surya Grahan Rashifal 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल 2023 को है. सूर्य ग्रहण तब होता है जब चंद्रमा पृथ्वी और सूर्य के बीच में आ जाता है, जिससे सूर्य की दृष्टि पूरी तरह आंशिक रूप से अवरुद्ध हो जाती है. इस बार सूर्य ग्रहण के समय सूर्य मेष राशि में रहेगा और इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ेगा.

Advertisement
X
सूर्य ग्रहण 2023
सूर्य ग्रहण 2023

Surya Grahan 2023: साल का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल को लगने जा रहा है. ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखेगा. यह ग्रहण सुबह 7 बजकर 5 मिनट से शुरू हो रहा है, जो दोपहर 12 बजकर 29 मिनट तक रहेगा. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य ग्रहण के समय सूर्य मेष राशि में विराजमान रहेंगे. मेष राशि के स्वामी मंगल ग्रह है जिन्हें ग्रहों का सेनापति माना जाता है. माना जा रहा है कि इस बार का सूर्य ग्रहण बेहद खास रहने वाला है क्योंकि ये सूर्य ग्रहण हाइब्रिड होगा. ऐसे में सूर्य ग्रहण का असर हर राशि के जातकों के जीवन पर पड़ने वाला है. तो आइए ज्योतिर्विद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी जी से जानते हैं कि सूर्य ग्रहण 12 राशियों पर क्या प्रभाव पड़ेगा. 

Advertisement

मेष

मेष राशि वालों के सूर्य ग्रहण उनके सातवें स्थान पर लगने जा रहा है. कुंडली में सातवें स्थान का अर्थ जीवन, जीवनसाथी, व्यापार से माना जाता है. ग्रहण के प्रभाव से आपके दाम्पत्य जीवन में तनाव हो सकता है. साझेदारी के कार्यों में परेशानी आ सकती है. सेहत के प्रति सचेत रहने की जरूरत होगी. पारिवारिक संबंधों में खुशहाली देखने को मिलेगी. आर्थिक दृष्टिकोण से ग्रहण नुकसान दे सकता है. व्यापार में घाटा हो सकता है, इसलिए ग्रहण के दौरान सभी फैसले सोच समझकर लें. 

वृष

वृषभ राशि वालों को ग्रहण के शुभ प्रभाव से ग्रहण के नए नौकरी प्राप्त हो सकती है. हालांकि आरंभ में आपको कुछ कठनाइयों का सामना करना पड़ सकता है. जो लोग नौकरी बदलने के बारे में सोच रहे हैं वो लोग जल्दबाजी में कोई फैसला न लें. व्यापार में लाभ मिलने के योग बन रहे हैं. सूर्य ग्रहण आपकी सेहत को बेहतर बनाएगा. मानसिक तनाव से छुटकारा प्राप्त होगा. परिवार से कोई शुभ समाचार प्राप्त हो सकता है. 

Advertisement

मिथुन

मिथुन राशि वालों पर सूर्य ग्रहण के अशुभ प्रभाव के कारण आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. इस वक्त छात्रों को मेहनत करनी पड़ सकती है. प्रेमी जोड़ों को इस समय किसी बात पर बहस हो सकती है. सेहत में भी उतार चढ़ाव देखने को मिल सकता है. पेट संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. खाद्य पदार्थों के सेवन से सावधान रहना होगा. आर्थिक दृष्टिकोण से ये ग्रहण आपके लिए एक अवसर की भांति रहेगा. व्यापार उन्नति हो सकती है. 

कर्क

कर्क राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का विविध असर होने से कई प्रकार की समस्याएं आ सकती है. इस समय कोई फैसला जल्दबाजी में लेना नुकसानदेह हो सकता है. जमीन जायदाद में मामलों को इस समय टाल देनी ही समझदारी है. परिवार में किसी सेहत अचानक खराब हो सकती है इसलिए आपको पहले से ही सचेत रहना होगा. अपनी सेहत का भी खास ख्याल रखना होगा. रिश्तों में मिठास देखने को मिल सकती है.   

सिंह 

सिंह राशि वालों को सूर्य ग्रहण की वजह से कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों से तालमेल हो सकता है. आप किसी कानूनी विवाद में फंस सकते हैं. वाहन चलाते समय सावधानी रखें वरना दुर्घटना हो सकती है. आपकी सेहत बेहतर रहने वाली है. माता पिता की सेवा करने का मौका मिलेगा. साथ ही उनकी सेहत का ध्यान रखें. आपके घर किसी नए अतिथि का आगमन हो सकता है. 

Advertisement

कन्या

कन्या राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण के प्रभाव से करियर में काफी सारी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऑफिस और परिवार के बीच में सामंजस्यता बिठाने में नाकाम रह सकते हैं. स्वभाव में रूखेपन से बचने की जरूरत है. खर्चों को भी कंट्रोल करें. सेहत में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. आपको कोई मौसमी बीमारी परेशान कर सकती है. खानपान पर ध्यान रखना होगा. संतान पक्ष से कोई आनंदमयी खबर सुनने को मिल सकती है. 

तुला

सूर्य ग्रहण तुला राशि वालों के लिए शुभ प्रभाव लेकर आएगा. इस वक्त आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा. आपको अहम जिम्मेदारियां सौंपी जा सकती है. कड़ी मेहनत करने से आपको आर्थिक लाभ होगा. ग्रहण के दौरान आपको मंत्रों का जप करना होगा. ये तुला राशि वालों के लिए रामबाण साबित हो सकता है. लंबे समय से चली आ रही बीमारी दूर हो सकती है. रिश्तों में प्यार बढ़ेगा. 

वृश्चिक

वृश्चिक राशि वालों को ये सूर्य ग्रहण मिश्रित प्रभाव देगा. इस वक्त आपके आत्मविश्वास में कमी आ सकती है. जल्दबाजी में कोई फैसला लेने से भारी नुकसान हो सकता है. आपको गुप्त शत्रुओं से बचने की जरूरत है. आपको अपने निवेश में सोच विचार करके फैसला लेने की जरूरत होगी. आपको अपने खानपान पर ध्यान देने की जरूरत होगी. इस ग्रहण से आंख संबंधी कोई समस्या हो सकती है. आर्थिक स्थिति में सुधार देखने को मिल सकता है. 

Advertisement

धनु

धनु राशि के लोगों की सूर्य ग्रहण के प्रभाव से आय में वृद्धि हो सकती है. पुराने निवेश से आपको लाभ हो सकता है. आपकी एकाग्रता में वृद्धि होगी. इस दौरान आपको ओर अधिक मेहनत करनी होगी. लेकिन आपको सफलता भी प्राप्त होगी. वाद विवाद से बचने की जरूरत है. छात्रों को कोई अच्छी खबर मिल सकती है. लंबे समय से चल रही कोई बीमारी समाप्त हो सकती है. पारिवारिक जीवन में अच्छा बीतेगा. 

मकर

मकर राशि के लोगों को सूर्य ग्रहण के शुभ प्रभाव की वजह से अपनी प्रोफेशनल लाइफ में फायदा होगा. इस समय किसी प्रभावशाली व्यक्ति से मिलने की संभावना है. भविष्य में आपको किसी कार्य से लाभ हो सकता है. वरिष्ठ अधिकारियों से वाद पर विवाद हो सकता है. इस ग्रहण में अपनी सेहत का सबसे ज्यादा ध्यान रखें. इसलिए सेहत अच्छी रखने के लिए ब्रह्म मुहूर्त में उठकर योगाभ्यास करें.   

कुंभ

कुंभ राशि वालों पर ग्रहण के मुलेजुले परिणाम देखने को मिलेंगे. आपको आध्यात्मिक शक्ति की प्राप्ति होगी. कुंभ राशि वालों पर कार्यों की जिम्मेदारी बढ़ सकती है. विदेश यात्रा के संयोग बन रहे हैं. घरेलू स्वभाव और प्रेम जीवन के लिए यह एक अच्छा समय होगा. इस वक्त आपका भविष्य उज्जवल होगा. आप अपने परिजनों के साथ किसी मनपसंद जगह घूमने जा सकते हैं. छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं. सेहत का सबसे ज्यादा ख्याल रखना होगा. 

Advertisement

मीन

मीन राशि के जातकों के लिए यह जो ग्रहण का समय है वो मिश्रित परिणाम लेकर आएगा. आप मानसिक और शारीरिक रूप से तनाव महसूस कर सकते हैं. धैर्य की कमी रहेगी. यह प्रभाव आपको आलसी और लापरवाह बना सकता है. घर में किसी नए अतिथि का आगमन हो सकता है, जो सही राह दिखाने वाले साबित होंगे.  

Advertisement
Advertisement