Mithun Surya Grahan Rashifal 2023: साल 2023 का पहला सूर्य ग्रहण 20 अप्रैल, गुरुवार को लगने जा रहा है. यह सूर्य ग्रहण कंकणाकृति सूर्य ग्रहण होगा. वैज्ञानिक दृष्टि से सूर्य ग्रहण खगोलीय घटना मानी जाती है. लेकिन ये सूर्य ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. पंडित मनोज त्रिपाठी का कहना है क्योंकि यह सूर्य ग्रहण मेष राशि और अश्वनी नक्षत्र के अंदर ग्रहण में प्रवेश कर रहा है. जब सूर्य और पृथ्वी के बीच में चंद्रमा आ जाए तो सूर्य ग्रहण का प्रभाव व्यक्ति के ऊपर पड़ता है जितने नजदीक चंद्रमा होता है. साथ ही चंद्रमा जब सूर्य के प्रकाश को रोकता है तो उसका असर व्यक्ति के ऊपर भी पड़ता है. सूर्य ग्रहण का प्रभाव मिथुन राशि पर बड़ा ही शुभ पड़ने वाला है. आइए जानते हैं कि सूर्य ग्रहण का प्रभाव से मिथुन राशि वालों को किन क्षेत्रों में लाभ होगा.
मिथुन राशि वालों पर सूर्य ग्रहण का प्रभाव (Surya Grahan 2023 Effect On Mithun Rashi)
यह सूर्य ग्रहण मेष राशि वालों के पराक्रम भाव में विराजमान होंगे. मिथुन राशि के स्वामी बुध होने के कारण से उनका व्यवहार अच्छा होता है. दूसरों को बड़ी अच्छी सलाह देते हैं. बातों को लेकर मन में खुद बड़ा संशय बना रहता है. अपनी क्षमताओं को स्वयं नहीं पहचान पाते हैं. उनकी सबसे बड़ी ताकत है वाणी. ये वाणी से भी दुश्मनों को मित्र बना सकते हैं. ये लोग दूसरों को दुआएं भी देते हैं. मिथुन राशि वाले भाषण में पारंगत होते हैं. व्यापारिक बुद्धि के होते हैं.
मिथुन राशि वालों पर ग्रहण का प्रभाव बड़ा ही सुंदर पड़ने वाला है. इनके पराक्रम में वृद्धि होगी, उनको प्रमोशन मिल सकता है. उन्हें सरकार की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी अगले 6 महीने में प्राप्त हो सकती है. जिन भी लोगों को पेट से संबंधित कोई समस्या हो. स्किन से चर्म रोग उत्पन्न हो रखा हो या कंठ में किसी प्रकार का दर्द हो तो 6 महीने में ये ठीक होने की संभावना है. मिथुन राशि के जिन जातकों के विवाह में अड़चन आ रही थी, इस सूर्य ग्रहण के अच्छे प्रभाव के कारण से उन लोगों को विवाह संबंधी तिथि तय हो सकती है.
करियर और शिक्षा (Surya Grahan 2023 Career & Education)
जो बालक विद्या अर्जित करने में लगे हुए हैं, उन छात्रों को विद्या में तरक्की प्राप्त हो सकती है. जिनके एग्जाम्स वाले छात्रों को परिणाम में फेवर प्राप्त होगा. मिथुन राशि के राजा बुध होने के कारण अगले 6 महीने में व्यापारी वर्ग को बड़ा लाभ होने वाला है. शेयर मार्केट का जो कार्य करते हैं, उन लोगों को भी लाभ होगा. निवेश से भी मिथुन राशि वाले जातकों को लाभ होगा. लेकिन मिथुन राशि वाले अक्सर बातों को लेकर मन में संशय रखते हैं. अकसर उनका विश्वास डगमगाने लगता है. सूर्य ग्रहण के प्रभाव से अगले 6 महीने के अंदर व्यापार कई गुना बढ़ जाएगा. नया वाहन खरीद सकते हैं. भूमि भवन भी खरीद सकते हैं.
उपाय (Surya Grahan 2023 Upay)
सूर्य ग्रहण के प्रभाव से बचने के लिए मिथुन राशि वालों को देवी दुर्गा जी के मंत्रों का जाप करना चाहिए. छोटी कन्याओं को दान करना चाहिए. उन्हें वस्त्र या पढ़ने की सामग्री दान करने से सूर्य ग्रहण का अच्छा प्रभाव पड़ेगा. देवी दुर्गा जी के शीतला माता मंदिर में जाकर अथवा काली माता के मंदिर में जाकर अनार का दान देने से इस ग्रहण का जो आपके ऊपर अच्छा प्रभाव पड़ा है वह कई गुना बढ़ जाएगा. इस कारण से आप जो दान करके आएंगे उसका आपको कई हजार गुना लाभ मिलेगा. साथ ही देवी के आशीर्वाद से जिनकी संतान नहीं है उनको संतान की प्राप्ति हो जाएगी. साथ ही ग्रहण के मध्य में हरे रंग के वस्त्र पहन कर ही दुर्गा जी बीज मंत्रों का अथवा दुर्गा चालीसा का जप जरूर करें.