धनु (Sagittarius):- Cards:- Five of wands
कार्य क्षेत्र में कुछ गलतफहमी के चलते किसी सहयोगी के रुके व्यवहार से विवाद उत्पन्न हो गया है. जिससे आप दोनों के बीच माहौल काफी खराब बन रहा है. किसी उच्च अधिकारी की समझाइए पर आप दोनों समझौता कर सकते है. प्रिय किसी अन्य व्यक्ति के साथ अपने रिश्ते को लेकर आपके साथ लड़ाई कर रहे है. आपने अभी इस मामले को आगे बढ़ाने की जगह चुप्पी साध ली है. आप जानते है, कि आपकी चुप्पी सामने वाले को शांत कर देगी.
ससुराल पक्ष से कोई व्यक्ति बार-बार आपको आर्थिक नुकसान पहुंचाने की मंशा रखा हुआ है, जिसके चलते काफी कलह की स्थिति निर्मित होने लगी है. हो सकता है, कि आपको बेफिजूल लड़ाई झगड़ा करने की आदत नहीं है पर यदि कोई नुकसान पहुंचाने या आपको उकसाने की कोशिशें कर रहा है, तो इस स्थिति में आपको चुप रहने की जगह सामना करना ही पड़ेगा. वाणी और गुस्से पर नियंत्रण रखिए. बिना जाने किसी भी निर्णय पर न पहुंचे. पहले सामने वाले की पूरी बात सुनने ओर समझने की कोशिश करें.
स्वास्थ्य: गर्दन में बढ़ते दर्द को लेकर चिकित्सक ने कुछ समय आराम करने और पूरा इलाज करने को कहा है. अपने आप चिकित्सक बन के इलाज करने से थोड़ा बचकर रहे.
आर्थिक स्थिति: किसी मित्र की सहायता अपने काफी समय पूर्व की थी. उसको व्यवसाय में अच्छा मुनाफा होने से उससे सारा कर्ज वापस करने की उम्मीद है.
रिश्ते: लोगों के साथ क्रोध करने की जगह प्रेम और धैर्य से व्यवहार करना आपको सबके बीच प्रिय बना सकता है.