कर्क (Cancer):- Cards :- The Chariot
समय अनुकूल है. इस समय का उपयोग आगे कार्य क्षेत्र या व्यवसाय को बढ़ने में कीजिए. ये अच्छे सफलता पाने के लिए सही समय है. इस समय खुद पर नियंत्रण खोने की जगह विचारों को सकारात्मक बनाने का है. जिससे भावनाओं पर नियंत्रण कर वास्तविकता की तरफ कदम उठाया जा सके. सामने आ रही चुनौती कैसी भी हो. उसका सामना करना ही चाहिए. उपस्थित चुनौतियों में से जो सर्वाधिक महत्वपूर्ण हो उसे प्राथमिकता देना ही बुद्धिमानी है. कार्य के संबंध में कुछ यात्राएं करनी पड़ सकती है. इन यात्रा के दौरान कुछ अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं , जो आगे चलकर काफी आर्थिक लाभ पहुंचाएंगे. किसी प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त हो सकती है. सकारात्मक लक्ष्यों के साथ आगे बढ़ते हुए विजय प्राप्त कर सकते हैं.
आध्यात्मिकता की तरफ झुकाव महसूस कर सकते है. इस झुकाव में जीवन को लेकर सकारात्मक परिवर्तन भी महसूस कर पाएंगे. गलत रास्ते चाहे कितने भी आकर्षक और लुभावने दिखाई दे. फिर भी सही राह पर चलने ही बेहतर होता है. मतलबी लोगों से दूर रहने का प्रयास करें. भाग्य भरोसे कोई भी कार्य न करें. सबको साथ लेकर चलने का प्रयास करें.
स्वास्थ्य : बहुत अधिक घूमने फिरने के कारण खान-पान में हुई अनियमितता स्वास्थ्य को बिगाड़ सकती है. खान-पान में परहेज करें. वाहन चलाते समय सावधानी रखें.
आर्थिक स्थिति :अचानक से कहीं से आपको कुछ प्राप्त धन हो सकता है. इस धन को आप सही जगह पर निवेश करने की योजना बना सकते हैं.
रिश्ते : परिजनों के साथ रिश्तों में बना हुआ तनाव खत्म हो चुका है. सभी लोग आपस में एक आनंदमय यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं.