कुंभ (Aquarius):- Cards:- Two of swords
कभी-कभी किसी बात का कोई समाधान नहीं मिल पाता है. ऐसी स्थिति में बेबसी महसूस होने लगती है. कुछ नया करने की चाह कई बार गलत रास्ते पर ले जा सकती है. अनैतिक कार्य करना आसान और लुभावना जरूर होता है. पर उसमें आगे अपमान और धोखा मिल सकता है. आप भी कुछ ऐसे दोराहे पर आ गए है. जहां सही और गलत का निर्णय कर आगे बढ़ना है. अपने मन की आवाज सुनना आपको सभी परेशानियों से बाहर निकलने की राह तक ले जाएगा. किसी नए व्यवसाय की शुरुआत जल्द ही करेंगे. ये व्यवसाय आपका सपना रहा है, जिसे अब हकीकत की धरती पर लाना है. संतान सुख की प्राप्ति इस वर्ष हो सकती है. अपने जीवन में बड़े बुजुर्ग लोगों की अहमियत को समझेंगे.
कुछ नए अवसर और व्यक्ति आपके पास जल्द ही आ सकते है. जो आगे आपको काफी लाभ पहुंचाएंगे. इस समय अपना सारा ध्यान अपने लक्ष्य पर केंद्रित करें. अगर मन में किसी बात को लेकर काफी दुविधा बन रही हो. तो किसी अनुभवी व्यक्ति के साथ अपने बात को साझा करना अच्छा रहेगा. उनका अनुभव आपके लिए फायदेमंद रहेगा.
स्वास्थ्य: वक्त बेवक्त का खानपान और ठंडा खाना आपको बीमार कर सकता है. थोड़ा आलस छोड़कर व्यायाम को अपनाए.
आर्थिक स्थिति: जरूरत से ज्यादा लालच आपको ऐसी लुभावनी योजनाओं में फंसा सकता है. जो आगे आपको आर्थिक नुकसान पहुंचा सकती है.
रिश्ते: पूर्व में जिन लोगों के साथ अपने रिश्ते खराब किए है. उनको वापस सुधारने का प्रयास करना चाहिए.