कुंभ (Aquarius):- Cards:- Three of Pentacles
कार्यक्षेत्र में आए किसी नए व्यक्ति को कार्य करने के गुर सिखा सकते है. उसके साथ आप भी अपनी क्षमता को बढ़ाने और बाहर लाने की कोशिश करेंगे. साथ ही अपने कौशल को बढ़ाने के लिए उस कार्य से संबंधित सभी तकनीकों को समझने का प्रयत्न कर सकते है. अपने अनुभव की कमी के चलते अभी तक किसी भी कार्य में अच्छी सफलता नहीं प्राप्त हो पा रही है. जिस कार्य को आप करने का प्रयास कर रहे हैं. वहां अपना पूरा समर्पण उस कार्य को दीजिए. चाहे वह कार्य रिश्ते से संबंधित हो या कार्य क्षेत्र से. अपने सहयोगियों के साथ मिलकर कार्य करना कार्य को अच्छी सफलता तक ले जा सकता है.
यदि प्रयासों में कोई कमी आ रही है, तो किए गए कार्य का अवलोकन करें और यह जानने का प्रयास करें कि कार्य क्यों अच्छी गति से नहीं चल पा रहा है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति के साथ वेतन वृद्धि की संभावना बन सकती है. जिस भी तरह और जहां से भी अनुभव मिले, उसे एक सीख की तरह लेकर आगे बढ़े. सामने वाले की उम्र या पद की तुलना उसके अनुभव के साथ मत कीजिए. हो सकता है कि उसकी आयु के हिसाब से उसके अनुभव मेल न खा पाए. कार्य की अधिकता के चलते अपने प्रियजनों को नजरअंदाज न कीजिए. कार्य क्षेत्र और पारिवारिक जीवन दोनों में संतुलन बनाने का प्रयास कीजिए. यदि किसी विषय के बारे में ज्यादा जानकारी ना हो . तो उस विषय से संबंधित जानकारी प्राप्त करने का प्रयास करना समझदारी होगी.
स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक रह सकता है. खान-पान का विशेष ध्यान रखें. अच्छा स्वास्थ्य कार्य क्षेत्र में ऊर्जा एवं उमंग को बनाए रखने में सहायक होता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास करें . किसी को पैसों का लेनदेन ना करें. कर्ज की अधिकता रह सकती है. आमदनी से कम खर्च करने का प्रयास करें.
रिश्ते : प्रेम संबंध पहले से बेहतर हो सकते हैं. विवाह के लिए आया प्रस्ताव सभी की सहमति से आगे बढ़ता हुआ नजर आएगा.