scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 03 April 2025 Mesh (Aries): जानिए कैसा रहेगा मेष राशि वालों का दिन, होगा फायदा या नुकसान

Tarot Rashifal 03 April 2025 Mesh (Aries): हो सकता हैं कि निकट भविष्य में दुःख, शोक, विश्वासघात या धोखा आदि अनुभव कर सकते हैं. किसी आयोजन के करने से पूर्व अच्छे से सभी बातों का ध्यान रखें.

Advertisement
X
मेष राशिफल
मेष राशिफल

मेष (Aries):- Cards:- Two of cups 

Advertisement

किसी नए रिश्ते के साथ आगे बढ़ने का प्रयास कर सकते हैं. अपने जीवनसाथी की भावनाओं की कदर करें. कार्य क्षेत्र में सहयोगी के किसी गलत व्यवहार से थोड़ा परेशान हो सकते है. सामने वाले के साथ बातचीत करें और समझने का प्रयास करें कि आखिर आप दोनों के बीच की परेशानी की वजह क्या हो सकती हैं. समाज में हर व्यक्ति की एक विशिष्ट भूमिका होती है. अपनी भूमिका का निर्वाह ईमानदारी और समझदारी के साथ करें. मित्र के साथ साझेदारी में नए व्यवसाय की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों की साझेदारी व्यवसाय को ऊंचाई तक ले जाने में काफी सफल रहेगी. यदि किसी के साथ पूर्व से शत्रुता चली आ रही हैं, तो इस समय इस शत्रुता को मित्रता में परिवर्तित कर सकते हैं. हो सकता हैं कि निकट भविष्य में दुःख, शोक, विश्वासघात या धोखा आदि अनुभव कर सकते हैं. किसी आयोजन के करने से पूर्व अच्छे से सभी बातों का ध्यान रखें. ऐसा ना हो कि आयोजन में विघ्न पड़ जाएं. 

Advertisement

स्वास्थ्य: चिकित्सक ने सिरदर्द के कारण आंखों की जांच करवाने की सलाह दी है. पौष्टिक खानपान ना करने के कारण काफी कमजोरी महसूस कर सकते हैं. 

आर्थिक स्थिति: पैसों की तंगी के कारण पारिवारिक कलह बढ़ सकते हैं. जीवनसाथी की फिजूलखर्ची पर नियंत्रण रखें. 

रिश्ते: प्रिय के साथ मधुर समय व्यतीत कर सकते हैं. पूर्व में समय न दे पाने के कारण प्रिय नाराज चल रहा था. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement