मिथुन (Gemini):- Cards:- Page of Pentacles
कार्यों को गंभीरता से न लेने के चलते काफी बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता हैं. आपकी जरा सी लापरवाही के चलते काफी बड़ा नुकसान हो सकता था. जिसे किसी अनुभवी व्यक्ति ने अपनी समझदारी से होने वाले बड़े नुकसान को छोटे रूप में परिवर्तित कर दिया हैं. किसी संपत्ति को खरीदने या बेचने की तैयारी कर सकते हैं. हो सकता हैं, कि किसी बड़े प्रभावशाली परिवार से विवाह प्रस्ताव आ रहा हो. ये रिश्ता सभी को स्वीकार होगा. दोनों पक्ष मिलकर इस रिश्ते को आगे बढ़ा सकते हैं. व्यवसाय में कुछ अच्छे अवसर आ सकते हैं. जो काफी मुनाफा लेकर आ सकते हैं. धैर्य और संयम के साथ सही अवसर का चयन कर आगे बढ़ना चाहिए. कुछ सपने काफी लुभावने होते है. लेकिन यथार्थ के धरातल पर उनको प्राप्त करना काफी कठिन हो सकता हैं. अपने आत्मविश्वास और हिम्मत के बल पर उन सपनों को पूरा करने के लिए अपने कदम बढ़ाइए . आपको विश्वास है कि आगे सब कुछ अच्छा होगा.
स्वास्थ्य: व्यायाम को गलत ढंग से करने के कारण मांसपेशियों में दर्द हो सकता हैं. चिकित्सक ने कुछ समय व्यायाम से दूर रहने को कहा हैं.
आर्थिक स्थिति: मित्र को दिया पैसा वापस मांग सकते है, जिससे आपकी मित्रता में दरार आ सकती हैं.
रिश्ते: किसी छोटे बच्चे के साथ आपकी मित्रता से आपको बहुत आनंद आ सकता है. विवाह में दूसरे शहर में जा सकते है.