scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 03 April 2025 Kark(Cancer): कर्क राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 03 April 2025 Kark(Cancer): सोच में काफी नकारात्मकता आ चुकी है. ऐसे रिश्ते में जहां सिर्फ अपमान और बेरुखी मिलती आई है. उससे दूर जाने की इच्छा मन में काफी प्रबल हो सकती हैं. लोगों से दूरी बना सकते हैं.

Advertisement
X
Cancer Horoscope
Cancer Horoscope

कर्क (Cancer):- Cards: -The Moon

Advertisement

इस समय किसी कार्य में मन नहीं लग रहा है. कार्य क्षेत्र में अपनी लापरवाही को लेकर अधिकारियों से सुनना पड़ सकता है. हो सकता हैं, कि आपका स्थानांतरण अन्यत्र जगह कर दिया जाए. परिवार में चलते कलह से बाहर निकलने का प्रयास कर सकते है. सोच में काफी नकारात्मकता आ चुकी है. ऐसे रिश्ते में जहां सिर्फ अपमान और बेरुखी मिलती आई है. उससे दूर जाने की इच्छा मन में काफी प्रबल हो सकती हैं. लोगों से दूरी बना सकते हैं. व्यवसाय में गति पहले से ठीक होने से मन में थोड़ा संतोष हो सकता हैं. संतान की जिद्द के चलते उससे बातचीत अभी बंद कर सकते हैं. उसकी जिद्द उसके लिए अच्छा परिणाम लेकर नहीं आयेगी. यह वो समझने को तैयार नहीं है. कुछ नए अवसर जल्द ही कार्य क्षेत्र में आने की उम्मीद आपके मन को शांति दे सकती है. जीवनसाथी का किसी बात पर किया विरोध दोनों के बीच तनाव का कारण बना हुआ है. आपसी बातचीत से इसे सुलझाने का प्रयास करें. 

Advertisement

स्वास्थ्य: अभी तक पैर की मोच का दर्द कम नहीं हो पाया है. चलने फिरने में थोड़ी परेशानी बनी हुई है. 

आर्थिक स्थिति: धन की आवक कैसे लगातार बनी रहे. इस बात को लेकर सोच विचार कर सकते है. कुछ नए कार्यों की शुरुआत की योजना बना सकते है. 

रिश्ते: प्रिय के साथ रिश्ते अच्छे चल रहे है. मित्रों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement