कुंभ (Aquarius):- Cards :- Eight of swords
कुछ समय पूर्व बड़ी मुश्किल से किसी परेशानी से बाहर निकल पाए थे और अब किसी और की मदद करने के कारण आप बड़ी परेशानी में फंस गए हैं. किसी बात का डर विचारों में इतनी अधिक नकारात्मकता ले आया हैं. कि चारों तरफ सिर्फ अंधेरा दिखाई दे सकता हैं. हालांकि उससे बाहर निकलने का रास्ता होने के बाद भी उस तक जाने का प्रयास ही नहीं कर पा रहे हैं. समस्या से बाहर निकलने की हिम्मत अभी तक नहीं जुटा पाए हैं. जिंदगी आगे बहुत बेहतर हो सकती हैं. अपनी सोच और समझ का उपयोग करते हुए कार्यों को पूरा करने की चेष्टा कीजिए .आप सृजनशीलता और कल्पनाशील प्रवृत्ति के इंसान है. अपनी सृजनशीलता और कल्पनाशीलता का उपयोग कर व्यवसाय को आगे बढ़ाने के प्रयास कर सकते हैं. दूसरों को अपनी जिंदगी के निर्णय ना लेने दें. उनकी बात को समझकर फिर अपने अनुसार निर्णय लें. इससे उस कार्य के अच्छा या बुरा होने की पूरी जिम्मेदारी आपकी होगी. दूसरों को दोष देने से बचाने का प्रयास करें. यदि कोई किसी की निंदा कर रहा हैं तो उस बातचीत का हिस्सा ना बने. मित्रता करते समय सामने वाले के बारे में सभी आवश्यक जानकारी पता जरूर करें.
स्वास्थ्य : आंखों को लेकर गंभीर समस्या हो सकती है.किसी भी तरह की लापरवाही ना करें. स्वास्थ्य सामान्य रह सकता है.
आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक रह सकती है . दिया हुआ पैसा वापस मांगने के प्रयास कर सकते हैं.
रिश्ते : विश्वास करना अच्छा है पर अतिविश्वास आपको डूबो सकता है.नए रिश्तों को बनाने से पहले जांच परख करके आगे बढ़े. पति पत्नी के मध्य अनबन रह सकती है.