धनु (Sagittarius):- Cards:- Knight of Pentacles
ऐसा अनुभव हो सकता हैं, कि आपके कार्य पूरे होते रुक रहे हैं. किसी भी नौकरी के लिए आवश्यक सभी योग्यताएं होने के बाद भी किसी न किसी कारण से वो नौकरी आपके हाथ से निकल जाती है. वर्तमान नौकरी में भी अब कार्य करना मुश्किल होता जा रहा हैं. चारों तरफ से विचारों की नकारात्मकता आपको घेरे हुए हैं. ऐसा महसूस कर सकते हैं, कि जैसे कोई भी रास्ता इस नकारात्मकता से बाहर नहीं ले जा सकता हैं. पूर्व में की गई कुछ गलतियों के चलते कार्य क्षेत्र में काफी असफलताएं देखने को मिल सकती हैं. अपने कार्य करने के तरीके में बदलाव लाने का प्रयास करें. सब कुछ पहले से बेहतर अनुभव करेंगे. आप ऐसा महसूस कर सकते हैं कि जैसे पैसों की प्राप्ति के आपके रास्तों में कुछ न कुछ रुकावट आने लगी हैं. जहां से भी किसी काम को बनाने की उम्मीद नजर आती है, वहीं से कुछ समय बाद आपकी उम्मीद के विपरीत जवाब मिलता है. हौसला बनाए रखें जल्द ही सब ठीक हो जाएगा.
स्वास्थ्य: बार-बार गिरने के कारण पैरो में काफी कमजोरी आने लगी है. पौष्टिक खानपान और नियमित व्यायाम से शरीर को पहले की तरह पुष्टता प्राप्त होने लगेगी.
आर्थिक स्थिति: काफी बड़ी धनराशि कही अटकी हुई है, जिसके कारण सभी लोग आपसे बात नहीं कर रहे है.
रिश्ते: पैसे की तंगी अच्छे खासे रिश्ते में कलह उत्पन्न कर सकती है. कोशिश करें कि किसी भी तरह की गलतफहमी को रिश्तों के बीच न आने दे.