मकर (Capricorn):-
Cards:- Ten of swords
जीवन में लंबे समय से किसी के बुरे व्यवहार को सहन करते आ रहे है.अब जीवन में कुछ भी सहन न करने का निर्णय ले चुके है.सामने वाले के साथ अपने हमेशा अच्छा व्यवहार रखने का प्रयास किया है.पर अब आपको कुछ कठोर निर्णय लेने ही पड़ेंगे.कार्य क्षेत्र में अपने अच्छे व्यवहार और परिश्रम के चलते कुछ अच्छे अवसर सामने आ रहे है.यह अवसर थोड़े मुश्किल जरूर है.लेकिन आगे भविष्य में आपके और आपके परिजनों के लिए आर्थिक उन्नति के नए रास्ते लेकर आयेंगे.किसी नए व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे थे.पर आपके किसी करीबी ने छल करके आपकी योजना में रुकावट डालने की कोशिश की है.जिसके चलते आपके अच्छे भले कार्यों में देरी हो सकती है.हो सकता है कुछ आर्थिक परेशानी भी उठाना पड़ें.नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती है.ये नौकरी आपको किसी नए स्थान पर ले जा सकती है.जहां सामंजस्य बिठाने में थोड़ा ज्यादा समय लग सकता है.
स्वास्थ्य: आंखों में काफी समय से धुंधलापन सा महसूस कर रहे है.जिसके चलते अब चश्मा पहनने की जरूरत पड़ सकती है.
आर्थिक स्थिति: आर्थिक रूप से अभी थोड़ा परेशानी बनी हुई है.व्यर्थ के खर्चों पर नियंत्रण रखें.
रिश्ते: जीवनसाथी से अलग होने का फैसला ले सकते है.बच्चों को साथ इस रिश्ते को लेकर बातचीत कर सकते है.