scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 04 March 2025 Kanya (Virgo): हृदय संबंधी किसी भी बात को अनदेखा न करें, व्यापार में खूब लाभ कमाएंगे

हृदय संबंधी किसी भी बात को अनदेखा न करें.समय समय पर सभी जरूरी जांचे कराते रहना चाहिए.

Advertisement
X

कन्या (Virgo):-
Cards:- Two of cups
नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती है.पूर्व में मिले रिश्ते में धोखे के चलते दूसरा विवाह की बात को लेकर परिजनों के साथ काफी गहमागहमी हो चुकी है.खुद को अकेले रखने की सोच मन में बना ली है.कार्य क्षेत्र में भी ज्यादा बात नहीं करते.सिर्फ अपने कम से मतलब रखते आए है.मित्रों की संख्या भी सीमित ही है.अचानक से किसी नए व्यक्ति से कार्य के चलते हुई मुलाकात मित्रता में परिवर्तित हो चली है.सामने वाले के नम्र और समझदारी भरे व्यवहार ने आपको अपनी ओर आकर्षित कर लिया है.जल्द ही ये रिश्ते मित्रता से आगे बढ़ सकता है. ऐसी संभावना बन रही है.जीवनसाथी का किसी अन्य के साथ प्रेम संबंध हो सकता है. ऐसी आपको लगता है.हिम्मत करके सामने वाले से सीधी बात करने का निर्णय ले सकते है.सामने से आ रहा कार्य में साझेदारी का प्रस्ताव आपको आश्चर्य में डाल सकता है.अच्छे से सोच विचार करके सही निर्णय लीजिएगा.दुविधा होने पर किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह अच्छी रहेगी.

Advertisement

स्वास्थ्य:हृदय संबंधी किसी भी बात को अनदेखा न करें.समय समय पर सभी जरूरी जांचे कराते रहना चाहिए.

आर्थिक स्थिति:पैसों का निवेश सही जगह पर करेंगे.फिजूलखर्ची को कम करने का प्रयास कर रहे है.

रिश्ते: पति पत्नी के बीच की अनबन कम हो सकती है.किसी की तबियत के चलते चिंता बनी हुई है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement