scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 04 March 2025 Kark (Cancer): कर्क वालों की आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी, नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं

बढ़ता हुआ वजन अब आपको खलने लगा है. योगा और नियमित व्यायाम से इस समस्या पर काबू करने के प्रयास कर सकते हैं.

Advertisement
X

कर्क (Cancer):-
Cards:-Ace of cups

Advertisement

सफलता जल्द ही आपके दरवाजा खटखटाने वाली है.अपनी हिम्मत और मेहनत में कभी कमी न आने देने की आपकी प्रवृति ने आपको एक अच्छी सफलता के पास पहुंचा दिया है.किसी नए प्रेम संबंध की शुरुआत मन में नई ऊर्जा का संचार करेगी.ऐसा लगेगा जैसे कि आप पूरे विश्व को अपने हाथों में थाम सकते है.आगे कई नए अवसर आपके सामने अच्छी सफलता तक जाने के नए रास्ते बनाएंगे.ये न केवल आपके मान सम्मान में वृद्धि करेंगे.साथ ही आर्थिक रूप से काफी मजबूती भी मिलेगी.समाज और परिवार को साथ लेकर किसी नए कार्य की शुरुआत करेंगे.जो कि निराश्रित और नि:सहाय लोगों की मदद करेगा.अपने ईश्वर को आभार देने का यह तरीका आपको काफी खुशी देगा.जीवन में लंबी प्रतीक्षा के बाद नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना सबको उत्साहित कर देगी.प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम आपके पक्ष में होने की पूर्ण संभावना बनी हुई है.अपने आत्मविश्वास और लगन में कभी कमी न आने दे.धीरे धीरे सभी परिस्थितियों पर विजय प्राप्त करते जाएंगे .इस बात पर विश्वास बनाए रखें.

Advertisement

स्वास्थ्य: बढ़ता हुआ वजन अब आपको खलने लगा है. योगा और नियमित व्यायाम से इस समस्या पर काबू करने के प्रयास कर सकते हैं.

आर्थिक स्थिति:आर्थिक स्थिति अच्छी है.किसी नए कार्य की शुरुआत भविष्य में अच्छे आर्थिक लाभ पहुंचा सकती है.

रिश्ते:प्रिय के बुरे समय में उसका साथ ओर मजबूती से पकड़ेंगे.किसी मित्र के विवाह में शामिल हो सकते है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement