धनु (Sagittarius):- Cards:- The World
जीवन में सफलता पाने के लिए सभी क्षेत्रों में संतुलन होना आवश्यक हैं. ये क्षेत्र पारिवारिक ,सामाजिक या व्यावसायिक हो सकते हैं. यदि इनके बीच सामंजस्य नहीं होगा. तो जीवन में पूर्ण सफलता नहीं प्राप्त होगी. जल्द ही कुछ स्थितियां परिवर्तित हो सकती हैं. व्यवसाय को काफी आगे तक बढ़ाने की इच्छा भी अब पूरी हो सकती हैं. किसी कार्य के पूरे होने पर नए कार्य की शुरुआत भी हो सकती हैं. ऐसा महसूस कर सकते हैं,जैसे कि जीवन का एक चक्र समाप्ति की तरफ जा रहा हैं और दूसरे चक्र की शुरुआत हो रही हैं. सभी तरफ से विचारों में सकारात्मकता आ रही हैं. अच्छे पद और वेतन के साथ नई नौकरी की प्राप्ति भी हो सकती हैं. प्रिय के साथ उसके परिजनों से मुलाकात कर सकते हैं. ये मुलाकात अपने रिश्ते को आगे ले जाने का पहला प्रयास हो रहा है. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाही जगह पर स्थानांतरण भी होता दिखाई दे सकता हैं.
स्वास्थ्य :काफी समय से चले आ रहे त्वचा रोग में अब काफी सुधार हो रहा हैं. गर्भवती महिलाएं बेकार का तनाव न लें बल्कि खुश रहें.
आर्थिक स्थिति: कहीं से अचानक से लॉटरी या किसी पुरस्कार से धन राशि मिल सकती है. रुका हुआ पैसा मिल सकता हैं.
रिश्ते: बिगड़े हुए रिश्तों को सुधारने का प्रयास करेंगे. किसी नए घर को खरीदने पर परिजनों की सहमति प्राप्त कर सकते हैं.