कन्या (Virgo):- Cards:- Ace of cups
जीवन में कुछ शुभ घटनाएं घटित होने की उम्मीद नजर आ रही हैं. किसी नई नौकरी की तलाश अब पूरी हो सकती हैं. यदि पूर्व में कोई संबंध टूटा हुआ हैं. तो उसे जोड़ने के लिए ये समय उपयुक्त हैं. ईश्वर की असीम कृपा को खुद पर अनुभव करेंगे. चाहें परिस्थितियां कितनी भी कठिन क्यों न हो. सामने अंधेरा कितना भी घना क्यों न हो. जल्द ही परिस्थितियां आपको अपने पक्ष में होती नजर आएंगी. इस समय आप जैसे भी रिश्ते बनाएंगे. चाहे वो मित्रता हो,कार्य क्षेत्र में हो या प्रेम या विवाह संबंध हो. वो रिश्ते काफी लंबे तथा मधुर होंगे. संतान सुख की प्राप्ति हो सकती हैं. काफी लंबे समय से कुछ शारीरिक परेशानियों के चलते आप इस सुख से दूर रहे हैं. प्रतियोगी परीक्षा में अच्छा परिणाम मिल सकता हैं. परिवार में किसी के रिश्ते में बढ़ता तनाव सभी लोग परेशान हो रहे हैं. किसी मित्र से अलगाव हो सकता हैं. सामने वाला आपके पीठ पीछे आपको धोखा देने का प्रयास कर सकता हैं. ये बात आपको किसी अन्य व्यक्ति से पता चलने मन काफी आहत हो गया हैं.
स्वास्थ्य: पैरों में दर्द के चलते किसी बड़ी परेशानी की आशंका हो रही हैं, जिसके कारण दूसरों पर गुस्सा निकल रहे हैं.
आर्थिक स्थिति: किसी को दिया पैसा वापस मिल सकता हैं. परिवार की बड़ी महिला सदस्य से कीमती वस्तु उपहार में मिल सकता हैं.
रिश्ते:बड़ी बहन के ससुराल में किसी आयोजन में शामिल हो सकते हैं. किसी बड़े बुजुर्ग के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं.