scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 05 April 2025 Kumbh(Aquarius): कुंभ राशि वालों को मिल सकता है ऐसा धन, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

Tarot Rashifal 05 April 2025 Kumbh(Aquarius): आमदनी और खर्च में संतुलन बनाए. जरूरत पड़ने पर अपने संबंधों का उपयोग करें. वक्त बेवक्त प्रभावशाली लोगों से अपने संबंधों का दुरुपयोग ना करें. समय अनुकूल है.

Advertisement
X
कुंभ राशिफल
कुंभ राशिफल

कुंभ(Aquarius):-Cards :- Six of Pentacles

Advertisement

कुछ ऐसे लोगों के बीच आपका उठाना बैठना हो सकता हैं. जो आर्थिक रूप से काफी अच्छे और संपन्न हैं. इन लोगों के संगत में पैसों का दिखावा करने की आदत आपको अच्छे खासे कर्ज में डुबो सकती है. आमदनी से अधिक खर्चा करना आपके लिए परेशानी खड़ी कर सकता है. खुद का दानवीर स्वभाव और सभी की मदद करने की कोशिश आपके परिजनों को परेशानी में डाल सकती है. सभी के साथ निष्पक्ष व्यवहार लोगों को प्रभावित करती आई है. आमदनी और खर्च में संतुलन बनाए. जरूरत पड़ने पर अपने संबंधों का उपयोग करें. वक्त बेवक्त प्रभावशाली लोगों से अपने संबंधों का दुरुपयोग ना करें. समय अनुकूल है. नौकरी में पदोन्नति अथवा आर्थिक लाभ की स्थिति बन सकती है. परिवार में आपसी पैसों को लेकर हो रहे विवाद से बचने का प्रयास करें. विवाह या कोई भी पारिवारिक समारोह में आवश्यक धन की आपूर्ति किसी न किसी रूप में होती रहेगी. आवश्यकता पड़ने पर हमेशा धन की प्राप्ति किसी न किसी रूप में हों ही जाती है. इसे आप  ईश्वर की आशीर्वाद मानिए. आपके मित्र और परिजन आपकी उपलब्धियों से काफी प्रसन्न है. 

Advertisement

स्वास्थ्य :स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है. गले संबंधी किसी परेशानी से छुटकारा मिलता नजर आएगा. गर्भवती महिलाएं अपना खास खयाल रखें. 

आर्थिक स्थिति : आर्थिक लाभ की संभावना बन सकती है. पूर्व में किए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है. 

रिश्ते : रिश्तों में संतुलन स्थापित हो सकता है. परिवार में किसी का विवाह प्रस्ताव आ रहा है. भाई बहनों के साथ संबंधों में मधुरता बढ़ेगी. 
 

Live TV

Advertisement
Advertisement