मकर (Capricorn):- Cards:- Six of wands
तेजी से कोई सूचना आपकी तरफ आ सकती हैं. किसी भी बात की सफलता उसके लिए किए गए संघर्ष पर आधारित होती हैं. आपने जो भी कुछ संघर्ष किया हैं, जिन तकलीफों से आप गुजरे और जिस धैर्य से अपने प्रतीक्षा की. उसका प्रतिफल आपको शीघ्र ही मिल सकता हैं. आपकी बड़ी महत्वाकांक्षाएं पूरी होने का वक्त आ चुका हैं. कुछ समय से करीबी रिश्तों में कुछ रिक्तिता आ चुकी थी. इन सभी रिश्तों को सुधारने का समय आ रहा है. किसी नए लक्ष्य की तरफ आपके कदम बढ़ा सकते हैं. हर कार्य में मिल रही सफलता लोगों को आकर्षित कर रही हैं. ये आपके जीवन का सबसे अनुकूल समय हैं. किन्तु आपके लिए सावधानी बरतनी भी आवश्यक हैं कि सफलता की इस घड़ी में आप अहंकार और घमंड का शिकार न हो जाएं. स्वयं को दूसरों से श्रेष्ठ समझने का घमंड आपकी उपलब्धियों को निम्नतर कर सकती हैं. अपने प्रतिद्वंदियों की सफलता से ईर्ष्या न करें. बल्कि सामने वाले ने किसी प्रकार ये सफलता प्राप्त की हैं. इस बात को समझने का प्रयास करें. जीवनसाथी के साथ आपके रिश्ते में बनी हुए कटुता अब कम होती नजर आ सकती हैं.
स्वास्थ्य: यात्राओं के चलते थकान और अनियमित खानपान के कारण स्वास्थ्य बिगड़ चुका हैं. इस समय अपने खानपान और दिनचर्या को नियमित बनाएं.
आर्थिक स्थिति: नौकरी में मनचाही वेतन वृद्धि हो सकती हैं. किसी के साथ पैसों का लेनदेन न करें.
रिश्ते: माता से किसी बात पर अनबन हो सकती हैं. जिसके चलते आपने उनसे बातचीत बंद कर रखी हैं.