सिंह (Leo)- Cards:- Nine of swords
कुछ बातों को लेकर अपनी सोच को बदलने का प्रयास कर सकते हैं. आपको यह समझने की जरूरत हैं. कि दुनिया सिर्फ आपके हिसाब से नही चलती हैं. किसी भी बात को जरूरत से ज्यादा सोचते रहना और उसके बाद के परिणामों को सोचकर अपने को परेशानी में डालने की आदत से बाहर निकलने की जरूरत हैं. इस आदत के चलते कई बार सामने वाले लोग आप से चिढ़ जाते हैं. कार्य क्षेत्र में कुछ खास बदलाव आते नजर आ रहे हैं. जो सभी के लिए काफी कुछ सीखने को लायेंगे. कुछ नई तकनीकों के साथ बेहतर वातावरण बनाने का प्रयास किया जा सकता हैं. नए आए उच्च अधिकारी की प्रगतिवादी सोच के कारण कार्य क्षेत्र में काफी कुछ परिवर्तन होते दिख रहे हैं. खुद को इन बदलावों के अनुकूल करने में थोड़ा समय लग सकता हैं. परिवार में किसी के विवाह के संबंध में चल रही बातों का सिलसिला बेहतर प्रस्ताव की प्राप्ति पर खत्म हो चुका हैं. अब सभी लोग आगे के कार्यक्रमों की व्यवस्था पर विचार कर सकते हैं. आपकी सलाह को सभी परिवार में विशेष महत्व देते है. दूसरे अपने जीवन में क्या कर रहे है और उन्हें क्या करना चाहिए. इस बात को सोचना आपका काम नही है. विचारों को नकारात्मकता और दुविधा से दूर रखें.
स्वास्थ्य: नकारात्मकता और अत्यधिक सोच के चलते सिर दर्द बड़ी मुश्किल बना हुआ है. उच्च रक्तचाप को नियंत्रित कीजिए.
आर्थिक स्थिति: आ रहे कुछ नए अवसर अच्छा लाभ पहुंचा सकते है. दूसरों की होड़ खर्चों में ना करे.
रिश्ते : आपका सरल स्वभाव सभी को प्रिय है. जिसके चलते आप आसानी से अपने सभी रिश्तों में मधुरता ला सकते है.