वृषभ(Taurus):-
Cards:- Ten of Cups
किसी नए स्थान पर जाकर जीवन की नई शुरुआत कर रहे हैं. पूर्व में कुछ ऐसी परिस्थितियों का सामना किया है. जिसके कारण सब कुछ छोड़कर नई जगह पर आना पड़ा है. ईश्वर पर विश्वास है. कि समय आने पर सब ठीक हो जायेगा. जल्द ही आपका ये विश्वास पूरा होने जा सकता है. नन्हें मेहमान के आगमन की सूचना प्राप्त होने की उम्मीद बन रही है. अपने परिजनों के साथ किसी यात्रा पर जाने की योजना बना रहे हैं.
काफी लंबे समय बाद अपने परिजनों के साथ आनंदमय समय व्यतीत करने की तैयारी कर सकते हैं. अभी हाल में हीअपने कार्य क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है. अब उस उपलब्धि को जश्न के रूप में मनाने का बनाने की इच्छा रखते हैं. आप अपने परिजनों, मित्रों और सहयोगियों के साथ अपनी उपलब्धि को एक उत्सव के रूप में मनाने की योजना पर कार्य कर रहे हैं. आप जानते हैं, कि आपकी यह सफलता केवल स्वयं के प्रयासों से ही प्राप्त नहीं हुई है.
आपके परिजनों, मित्रों और सहयोगियों का सहयोग भी इसमें शामिल है. आपके आस पास कुछ इस लोग अवश्य है. जो आपके कार्यों की लगातार आलोचना करते आए. पर इस आलोचना को हमेशा सकारात्मक रूप से देखा है. कभी भी अपने कार्य में असफलता प्राप्त करने के बाद भी आगे बढ़ाने के प्रयास को में कमी नहीं आने दी. आप जानते हैं कि यदि प्रयासों में कमी नहीं होती, तो ईश्वर देर से ही सही पर आपके कार्यों का अच्छा प्रतिफल आपको अवश्य देते हैं.
स्वास्थ्य : पूर्व की स्वास्थ्य समस्या से मुक्ति मिलती दिख रही है. जल्दबाजी में कार्य करने की आदत कई बार बड़ी चोट लगने का कारण बन सकती है.
आर्थिक स्थिति: कहीं से अचानक से पुरस्कार या लॉटरी से धनराशि मिल सकती है. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते: संतान सुख की चाहत जल्द ही पूरी हो सकती है. विवाह के लिए अच्छा प्रस्ताव मिल सकता है.