scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 1 april 2025 capricorn (makar): पैसों को लेकर किसी से विवाद हो सकता है, लेन-देन में सतर्कता रखें

Tarot Rashifal 1 april 2025 capricorn: किसी मित्र के सहयोग करने की वजह से कुछ लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा हों सकता हैं. सामने वाला पक्ष काफी दबदबा रखता है. जिसके चलते आपको थोड़ी परेशानी हो सकती हैं. परिवार का विवाह को लेकर दवाब बढ़ता ही जा रहा है. कुछ अच्छे प्रस्ताव आए है. जिन पर अभी सहमति बनाना बाकी है. मनचाहे जीवनसाथी की तलाश अभी पूरी नहीं हुई हैं. 

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मकर (Capricorn):-
Cards:- Five of wands 

इस समय किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं. काफी समय पहले किसी व्यक्ति से हुई मुलाकात से कार्य क्षेत्र में कुछ फायदा मिला था. अब इस बात को लेकर कुछ परेशानी हो सकती हैं. सामने वाला आपकी जान पहचान का गलत फायदा उठाने का प्रयास कर सकता हैं. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी के साथ करीबी को लेकर कुछ अफवाहें फैल रही हैं. जिसके चलते आपने खुद को सीमित कर लिया है. हालांकि ये अफवाहें पूरी तरह से गलत नहीं हैं.

Advertisement

फिर भी आप अभी किसी भी रिश्ते को स्वीकारने की स्थिति में नहीं है. किसी मित्र के सहयोग करने की वजह से कुछ लोगों के साथ लड़ाई झगड़ा हों सकता हैं. सामने वाला पक्ष काफी दबदबा रखता है. जिसके चलते आपको थोड़ी परेशानी हो सकती हैं. परिवार का विवाह को लेकर दवाब बढ़ता ही जा रहा है. कुछ अच्छे प्रस्ताव आए है. जिन पर अभी सहमति बनाना बाकी है. मनचाहे जीवनसाथी की तलाश अभी पूरी नहीं हुई हैं. 

स्वास्थ्य:खाने में कुछ गलत आने के कारण संक्रमण हो सकता है. बाहर के खानपान से थोड़ा परहेज करें. 

आर्थिक स्थिति: पैसों को लेकर किसी के साथ विवाद हो सकता है. सामने वाला पैसे उधार लेकर वापस करने की नीयत नहीं रख रहा है. 

रिश्ते: पुराने खराब हो चुके रिश्तों में सुधार लाने की कोशिश कर रहे है. कुछ लोगों की ईर्ष्या के चलते किसी मित्र से विवाद हो सकता हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement