scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 10 मई 2021: तुला-मकर पर हावी तनाव! जानें आज कैसा रहेगा सभी राशियों का हाल

Tarot horoscope 10 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन तुला और मकर राशि के जातकों के लिए जरा मुश्किल रहने वाला है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशियों के लिए शुभ रहेगा आज का दिन?

Tarot horoscope 10 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज का दिन तुला और मकर राशि के जातकों के लिए जरा मुश्किल रहने वाला है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement

मेष- Eight Of pentacles
अपने महत्वपूर्ण काम दिन के पहले पक्ष में ही पूरा करने का प्रयास करें, क्योंकि दोपहर बाद परिस्थितियां कुछ प्रतिकूल बन रही है. घर के वरिष्ठ सदस्यों की सलाह से आपकी किसी समस्या का समाधान निकल सकता है.
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें

वृषभ- Ten of swords
पारिवारिक व्यस्तता की वजह से व्यवसाय पर अधिक ध्यान नहीं दे पाएंगे. निवेश संबंधी कोई भी फैसला लेने से पहले उस पर पुनर्विचार अवश्य करें. थोड़ी सी लापरवाही का भी बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है.
उपाय- नम: शिवाय का जाप करें

मिथुन- The Sun
किसी नजदीकी संबंधी द्वारा कोई शुभ सूचना मिलने से मन प्रसन्न रहेगा. कोई रुका हुआ काम भी पूरा करने के लिए आज का दिन अनुकूल है. इसलिए प्रयासरत रहे. परिवारिक व्यवस्था को उचित बनाने के लिए भी आपका उचित योगदान रहेगा.
उपाय- भगवान शिव का अभिषेक शक्कर मिले दूध से करें.

Advertisement

कर्क- Six of cups
अपनी ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग करें. गुस्सा व जल्दबाजी करना आपके बनते कार्यों में विघ्न डाल सकता है. किसी के साथ भी वाद-विवाद में ना उलझे. तथा अपने काम से ही मतलब रखें.
उपाय- भगवान शिव का पंचामृत से अभिषेक करें

सिंह- five of cups
व्यवसाय में आजकल नुकसानदायक स्थिति चल रही है. यह समय तनाव की बजाय धैर्य और संयम रखकर व्यतीत करने का है. कंप्यूटर और मीडिया से जुड़ी गतिविधियों पर जानकारी हासिल करें तथा अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाएं.
उपाय- दारिद्रदहन शिव स्‍तोत्र’ का पाठ करें

कन्या- The emperor
पारिवारिक सुख-शांति बनी रहेगी. आपकी किसी परेशानी में पारिवारिक सदस्यों की उचित सलाह आपको मिलेगी.
ज्यादा तनाव तथा नकारात्मक विचारों की वजह से मनोबल में कमीं महसूस होगी. सकारात्मक लोगों के सानिध्य में रहें और उत्तम साहित्य पढ़ें.
उपाय- उत्तर पूर्व की दिशा में पीले पुष्प लगाएं

तुला- The fool
कुछ समय से चल रही किसी दुविधा और बेचैनी से राहत मिलेगी. तथा खुद को ऊर्जा से भरपूर महसूस करेंगे. अपने सभी कार्यों को स्वयं ही निपटाने का प्रयास करें. अपनी विचार शैली व दिनचर्या में सकारात्मक परिवर्तन भी लाएंगे.
उपाय- शिव रक्षा स्त्रोत’ का पाठ करें

वृश्चिक- eight of cups
किसी के साथ भी बातचीत के दौरान नकारात्मक शब्दों का प्रयोग ना करें. अन्यथा रिश्तों में खटास आ सकती है. मकान, गाड़ी आदि से संबंधित कागजात संभालकर रखें. तथा सोच-समझकर निवेश करें.
उपाय- ॐ नम: शिवाय का जाप करें

Advertisement

धनु- The Hermit
व्यवसाय में बहुत अधिक मेहनत की जरूरत है. इस समय परिश्रम अधिक और लाभ कम जैसी स्थिति रहेगी. मीडिया तथा संपर्क सूत्रों का अधिक से अधिक उपयोग करें. वर्तमान समय में अपनी कार्य प्रणाली में परिवर्तन लाना विशेष रूप से जरूरी है.
उपाय- चंद्रशेखर स्‍तोत्र’ का पाठ करें

मकर- The Strength
कभी-कभी नकारात्मकता की वजह से तनाव और डिप्रेशन जैसी स्थिति महसूस हो सकती है. सोच को सकारात्मक रखें तथा क्रियाशील बने रहे. वैवाहिक संबंध मधुर बने रहेंगे तथा पारिवारिक सदस्यों का आपसी सहयोग व तालमेल उत्तम बना रहेगा.
उपाय- रामायण के अयोध्याकाण्ड का पाठ करें

कुंभ- The Star
काम से संबंधित कॉन्ट्रैक्ट का निर्णय आगे बढ़ने के लिए अपेक्षा से अधिक वक्त लगेगा. पार्टनर से दूर रहना आपके लिए मानसिक तकलीफ का कारण बन सकता है. तनाव और डिप्रेशन के कारण शारीरिक कमजोरी भी महसूस होगी.
उपाय- शिवलिंग पर सफेद पुष्प चढ़ाएं

मीन- The moon
भावनाओं में बहकर कोई भी निर्णय ना लें. कोई नजदीकी व्यक्ति ही आपकी समस्या का कारण भी बन सकता है. अपनी गतिविधियों को किसी के सामने जाहिर ना करें. अन्यथा कोई आपको नुकसान पहुंचा सकता है.
उपाय- 12 ज्योतिर्लिंग का स्मरण करें

ये भी पढ़ें

 

Advertisement


Advertisement
Advertisement