scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 13 April 2025 Meen (Pisces): मीन वालों को धन की आवक बनी हुई हैं, जानिए कैसा बीतेगा आपका दिन

Tarot Rashifal 13 April 2025 Meen (Pisces): मीन वालों को आप अनुभव करेंगे,कि हर कदम पर कोई अदृश्य शक्ति आपके साथ हैं. मार्ग में आने वाली हर बाधा को आसानी से पार करने की हिम्मत आपको मिल सकती हैं.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल
आज का टैरो राशिफल

मीन (Pisces):-
Cards:-Ace of Pentacles 

प्रकृति और ईश्वर आप पर अपनी मेहरबानी के आशीर्वाद बरसा सकते हैं. आप अनुभव करेंगे,कि हर कदम पर कोई अदृश्य शक्ति आपके साथ हैं. मार्ग में आने वाली हर बाधा को आसानी से पार करने की हिम्मत आपको मिल सकती हैं. किसी नए कार्य की शुरुआत कर सकते हैं. मन में बसी हुई इच्छाएं पूरी हो सकती हैं. नौकरी में परिवर्तन के फलस्वरूप उच्च पद एवं अच्छी वृद्धि निश्चित हैं. ये भी हो सकता हैं कि कोई रुका हुआ या अनपेक्षित धन या पुरस्कार अचानक से मिल जाएं.  प्रतियोगी परीक्षा का परिणाम भी आपके पक्ष में हो सकता है. प्रेम संबंध में मधुरता और नजदीकियां बढ़ सकती हैं. यदि कहीं किसी कार्य में आपको परेशानी हो रही हैं. तो आगे से मदद मिल सकती हैं. अब समय आ गया है.  कि आप अपने सपनों को साकार रूप दे सकते हैं. नई नौकरी की प्राप्ति हो सकती हैं. परिवार में किसी की शादी हो सकती हैं.  नन्हें मेहमान की आगमन की सूचना भी मिल सकती हैं. 

स्वास्थ्य: पूर्व की स्वास्थ्य समस्या से बाहर आ सकते हैं. गर्भवती महिलाएं चढ़ते उतरते समय सावधानी रखें. 

आर्थिक स्थिति: माता से कीमती उपहार मिल सकते हैं. किसी को दिया उधार वापस मिल सकता हैं. 

रिश्ते: प्रिय के साथ किसी बात पर बहस हो सकती हैं. सामने वाला हमेशा आपके ऊपर हावी होने की कोशिश करता आया हैं. ये बात आपको पसंद नहीं आ रही हैं. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement