धनु (Sagittarius):-
Cards:- Seven of wands
स्वभाव में धैर्य और संयम का अभाव होने से कार्यों को पूरा करने जल्दबाजी करते आए हैं. जिस कारण कई बार परेशानी का सामना कर पड़ता हैं. कुछ ऐसी परिस्थितियों का सामना अपने अतीत में किया हैं. जिन्हें अब आप अपने जीवन में दोबारा नहीं देखना चाहते हैं. ये समय सावधानी और सजगता बनाए रखने का भी हैं. जरा सी आपकी चूक आपके सारे किए गए कार्यों पर पानी फेर सकती हैं. किसी भी गलती का दोहराव न करें. यदि किसी घटना की पुनरावृति होने की संभावना बन रही हो. तो कोशिश करें, कि उसका प्रतिफल पूर्व से अलग हों. अपने मन के भीतर चल रहे संघर्ष पर काबू पाएं. भय की भावना से बाहर आएं. अतीत की यादों को भूलने की कोशिश करें. यदि किसी बात या व्यक्ति से एक बार धोखा मिल चुका हैं. तो उससे सावधान रहें. सामने वाला आपके साथ वहीं बात दोबारा कर सकता हैं. लोगों की अपेक्षाओं पर खरा उतरने की कोशिश और सर्वश्रेष्ठ देने का दवाब आपको थका रहा हैं.
स्वास्थ्य: बचपन में लगी चोट फिर से दर्द देने लगी हैं. चिकित्सक छोटी शल्य चिकित्सा की सलाह दे रहे हैं.
आर्थिक स्थिति: कार्य समय पर पूरा ना होने के कारण आर्थिक नुकसान हो सकता हैं. व्यर्थ की फिजूलखर्ची से बचने का प्रयास करें.
रिश्ते:वैवाहिक जीवन में आ रही परेशानियों के कारण परिवार में कलह बढ़ सकता हैं. बच्चों के साथ अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.