वृषभ (Taurus):-
Cards:- Eight of swords
वक्त अभी थोड़ा प्रतिकूल है.सोच समझ कर आगे बढ़े.दूसरों की बातों पर बिना सोचे समझे विश्वास करना आपकी सोच को प्रभावित कर सकता है. बार-बार प्रयास करने के बाद भी नकारात्मक सोच से बाहर निकालने की हिम्मत नहीं जुटा पा रहे हैं. आंखों पर अत्यधिक विश्वास की पट्टी चढ़ा रखी है. अपनी सोच समझ का प्रयोग करें. जीवन के निर्णय आपको प्रभावित करेंगे, दूसरे को नहीं. अपने निर्णय स्वयं लेने का प्रयास कीजिये. हो सकता है, एक दो बार निर्णय उतने सटीक साबित ना हो.पर जल्द ही सटीक निर्णय लेकर आगे बढ़ सकेंगे.को एक तरफ करके दूसरे के दिमाग के हिसाब से कार्य करना नुकसानदायक साबित हो सकता है. जिस कारण आप किसी भी कार्य को पूर्ण करने में सही निर्णय नहीं ले पाते हैं.आपके छोटे से बड़े निर्णय को लेने में आपको दूसरों की मदद की आवश्यकता पड़ती है. अपने विचारों को सकारात्मक बनाने का प्रयास कीजिए. सकारात्मकता आपके आत्मविश्वास को बढ़ा सकती है. छोटे-छोटे निर्णय स्वयं लेने का प्रयास कीजिए. एक बार आप खुद के अंदर हिम्मत और साहस ले आएंगे.तो आप हर परिस्थिति का मुकाबला करने के लिए खुद को तैयार कर पाएंगे.हालांकि यह कार्य धीरे-धीरे ही संभव हो पाएगा,पर आप खुद को मजबूत बना पाएंगे.अपनी सोच समझ का प्रयोग कर निर्णय लीजिए.दूसरों के निर्णय आपके लिए हर वक्त सही साबित नहीं होंगे.इस बात का ध्यान रखें.
स्वास्थ्य: आंखों से संबंधित कोई समस्या लंबे समय से नजर अंदाज करते चले आ रहे हैं. किसी भी स्वास्थ्य समस्या का सही समय पर उपचार कर उसकी गंभीरता को कम करने का प्रयास कर सकते हैं.
आर्थिक स्थिति: दूसरों की सोच के आधार पर लगाया गया पैसा वापस मिलने की उम्मीद नहीं है. इससे मन में असंतोष हो गया है. पैसे का लेनदेन सोच समझकर करें.
रिश्ते: मित्र से किसी कारणवश मतभेद हो सकते हैं. माता-पिता के साथ यात्रा करने के योग बन रहे हैं. परिजनों के साथ मिलकर अच्छा समय व्यतीत कर सकते हैं.