scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 14 october 2024 Pisces (meen): धन का निवेश मुनाफा दे सकता है, सीख-सलाह के बाद ही कोई निर्णय लें

Tarot Rashifal 14 october 2024 Pisces: आपके परिवार में सब आपकी इस बात से प्रसन्न है. दूसरों को साथ अपनी बातों का साझा ना करें. आपकी मित्र मंडली में कोई ऐसा हो सकता है. जो आप से ईर्ष्या करता आया है. सामने से वो आपका शुभचिंतक बनता है, पर पीछे उसकी मंशा आपको चोट पहुंचाने की रही है. 

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?
टैरो कार्ड रीडर से जानें आज मीन राशि वालों के लिए कैसा रहेगा दिन?

मीन (Pisces):-
Cards:- Seven of pentacles
किसी समस्या में इतने उलझ चुके है. कि उससे निजात पाना अभी मुश्किल लग रहा है. जिसके कारण आपके परिवार में बहुत ज्यादा तनाव का वातावरण बन चुका था. अब सभी स्थितियां धीरे धीरे सामान्य होने लगी है. आपका वर्तमान जगह से दूर कही जाकर बसने का विचार बन रहा है. आप की ईश्वर पर श्रद्धा अटूट है. जल्द ही आपकी तरफ किसी अच्छी नौकरी का प्रस्ताव आ रहा है. ये नौकरी आपके वर्तमान जगह से दूर होगी

Advertisement

आपकी आर्थिक स्थिति में भी सुधार हो रहा है. आप अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदार और परिश्रमी है. इस कारण आपके उच्च अधिकारियों के बीच आपकी सराहना होती आई है. आपकी प्रशंसा से कुछ सहयोगी अपने ईर्ष्या रखने लगे है. ये बात आपको परेशान कर रही है. आपने अभी हाल में ही किसी योजना को सफलता दिलाई है. और आपको पदोन्नत करके आपकी वेतन वृद्धि की गई है.

आपके परिवार में सब आपकी इस बात से प्रसन्न है. दूसरों को साथ अपनी बातों का साझा ना करें. आपकी मित्र मंडली में कोई ऐसा हो सकता है. जो आप से ईर्ष्या करता आया है. सामने से वो आपका शुभचिंतक बनता है, पर पीछे उसकी मंशा आपको चोट पहुंचाने की रही है. 

स्वास्थ्य: आपका स्वास्थ्य ठीक नहीं चल रहा है. खानपान की लापरवाही आपको पाचन संबंधी समस्या से ग्रस्त कर सकती है. 

Advertisement

आर्थिक स्थिति : किसी बड़े से उपहार में अच्छी खासी धनराशि प्राप्त हो सकती है. धन का निवेश मुनाफा दे सकता है. 

रिश्ते: सबके साथ अपने अच्छे रिश्ते निभाने की आदत ने अच्छे मित्रों की संख्या में वृद्धि कर दी है. परिजनों के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement