scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 17 March 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ राशि वालों को आर्थिक हानि हो सकती है, तनाव से दूर रहें

आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ रही है.अपने व्यवहार को  लचीला और नम्र बनाएं. ऐसे लोग जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते है.उनसे दूर रहिए.दूसरों की बातों को हमेशा अनसुना करने की  आदत आपको बदलने की जरूरत है.

Advertisement
X
Kumbh Rashi
Kumbh Rashi

कुंभ (Aquarius):-
Cards :- The Tower
किसी कार्य को शुरू करने से पूर्व उससे संबंधित जानकारी के प्रति अनभिज्ञ रहने की आदत कभी भी बड़ी परेशानी में डाल सकती है.कई बातों को जानबुझकर नजरंदाज करते आए है.अपने अहंकार और हठ दोनों को महत्व देते आए है.इन दोनों आदतों को खुद से दूर रखें.कार्य क्षेत्र में अपने मनोबल से हमेशा सफल होते आए है.और इसी बात का अहंकार आपको दूसरों से दूर ले जा सकता है.किसी बात को लेकर सजग रहने के लिए अंतर्मन बार बार संकेतों के रूप में संदेश दे रहा है.यह ईश्वर को चेतवानी हो सकती है.आप इन बातों को अनसुना करके अपने लिए बड़ी मुसीबत को खड़ी कर सकते है.सभी को खुद से छोटा समझने की कोशिश लोगों से दूर करती जा रही है. किसी गलत निर्णय के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है. आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ रही है.अपने व्यवहार को  लचीला और नम्र बनाएं. ऐसे लोग जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते है.उनसे दूर रहिए.दूसरों की बातों को हमेशा अनसुना करने की  आदत आपको बदलने की जरूरत है. कई बार बातें हमारे हित में हो सकती है. किसी के उकसाने पर व्यर्थ के विवाद में उलझ सकते है.बिना बात की सच्चाई जांचे आगे बढ़ना रिश्तों में दूरियां ला सकता है.

Advertisement

स्वास्थ्य :  व्यर्थ के तनाव और चिंता से दूर रहने का प्रयास कीजिए. नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास कर सकते है.

आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी कम हो रही है.उधार दिया हुआ धन कहीं से भी वापस नही मिल पा रहा है. 

रिश्ते : जीवनसाथी के बचपन के किसी दोस्त से मुलाकात हो सकती है.अपने परिजनों के साथ किसी धार्मिक यात्रा पर जा सकते है.

Live TV

Advertisement
Advertisement