scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 18 March 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ राशि वालों व्यर्थ के विवाद में ना फंसे, तनाव से दूर रहें

धन की आवक को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. आपका धन किसी जगह पर अटक सकता है.

Advertisement
X

वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- Seven of cups
किसी परिजन के साथ चल रहा विवाद काफी बड़ी परेशानी बनता जा रहा हैं .जरा सा विवाद अब न्यायालय तक जाने की संभावना बन गई हैं.कही से राहत की कोई स्थिति नजर नहीं आ रही हैं.नौकरी में आने वाले कई अवसर लुभावने मौके लेकर आ सकते है. किसी एक का चयन सोच विचार कर करना मुश्किल हो सकता हैं. धैर्य और संयम के साथ आगे बढ़ते हुए कुछ लोगों की मंशा का शिकार हो सकते हैं.सामने वाले लोगों की बातों में आसानी से न आएं.किसी भी तरह की दुविधा होने पर किसी बड़े की सहायता ले सकते हैं.मन में आध्यत्म की तरफ झुकाव बढ़ता हुआ महसूस होगा. क्रोध और चिंता व्यर्थ की परेशानियों को और बढ़ा सकता है. क्रोध पर नियंत्रण रखे.स्थान परिवर्तन जीवन में नए बदलाव लेकर आ सकता है.झूठी आशाएं और गलत निर्णय कई बार अच्छे अवसरों को पहुंच से दूर कर देते हैं.

Advertisement

स्वास्थ्य : छोटी मोटी स्वास्थ्य समस्याएं उभर सकती है. पिता के स्वास्थय का खास ख़्याल रखें. रात को वाहन चलते समय सावधानी बरतें.

आर्थिक स्थिति : धन की आवक को लेकर कुछ परेशानी हो सकती है. आपका धन किसी जगह पर अटक सकता है.

रिश्ते:किसी बात के चलते आपके और आपके जीवनसाथी के मध्य कुछ गलतफहमियां बन गई है.आपसी बातचीत कर स्थिति को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकेंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement