scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 मार्च 2024: कर्क राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता है नए और नई जगह जीवन में काफी बदलाव ला सकता है.कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है.जिनसे आगे चलकर काफी भावनात्मक और आर्थिक सहयोग कर पाएंगे.परिवार में आपके विवाह की बात चल सकती है.सही समय हैं अपने प्रिय के बारे में सभी परिजनों को अवगत करा दें.

Advertisement
X

कर्क (Cancer):-
Cards:- Three of Cups
लंबे समय बाद मित्रों से मिलने जुलने का कोई अच्छा अवसर प्राप्त हो सकता हैं.किसी मित्र के विवाह का मांगलिक अवसर आ रहा है.सभी मित्र इस मौके को पाकर उत्साहित है.मनचाही नौकरी की प्राप्ति की सूचना मिल सकती है.नौकरी किसी दूसरे शहर में होने से मन थोड़ा परेशान हो सकता हैं.समाज सेवा के कार्यों में रुचि लेंगे. परिवार में किसी नन्हें मेहमान का आगमन हुआ है. जिससे घर में मांगलिक आयोजन हो रहा है. किसी शुभ समाचार की प्राप्ति हो रही है. जीवन के सभी क्षेत्रों में संतुलन बनाए रखें.नौकरी में पदोन्नति के साथ स्थानांतरण भी हो सकता है नए और नई जगह जीवन में काफी बदलाव ला सकता है.कुछ ऐसे लोगों से मुलाकात हो सकती है.जिनसे आगे चलकर काफी भावनात्मक और आर्थिक सहयोग कर पाएंगे.परिवार में आपके विवाह की बात चल सकती है.सही समय हैं अपने प्रिय के बारे में सभी परिजनों को अवगत करा दें.

Advertisement

स्वास्थ्य : पुराने किसी रोग से मुक्ति मिल सकती है.उचित खानपान और नियमित दिनचर्या से जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास कर सकते है.गले संबंधी किसी परेशानी से छुटकारा मिल सकता है.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी.पूर्व में किए गए धन निवेश का अच्छा प्रतिफल मिल सकता है. अचानक से कही धन की प्राप्ति हो सकती है.

रिश्ते : प्रेम संबंध में सफलता मिलेगी. मनचाहे जीवनसाथी की तलाश पूरी हो सकती है. परिवार के साथ विदेश यात्रा की योजना बना सकते है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement