मकर (Capricorn):-
Cards :- The Chariot
सही या गलत का निर्णय लेना मुश्किल हो सकता हैं.सामने दोनों ही स्थितियां अपनी अपनी जगह सही है.किसी एक का चयन कर निर्णय लेना दुविधा उत्पन्न कर रहा हैं.अचानक से धीमी गति से चल रहे कार्यों में तेजी आ सकती है.कार्य से संबंधित कुछ यात्राएं अच्छे प्रतिफल लेकर आई है.कुछ नए लाभदायक अवसर प्राप्त हो रहे है.कार्यों को पूरा करने के लिए अनैतिक साधन का सहारा न लें.समय पर कार्य पूरे करने के प्रयास कर सकते हैं.ईश्वर के प्रति भक्ति भाव बढ़ सकता है.सच का साथ दे.झूठ कभी भी विश्वसनीय नहीं होता हैं.जिस व्यवसाय को शुरू करने जा रहे हैं.वो काफी मेहनत और परिश्रम मांग सकता है.सफलता प्राप्त करना काफी कठिन प्रक्रिया साबित हो सकती हैं.अंत में जब सफलता मिलेगी तो आप गगनचुंबी ऊंचाइयां प्राप्त कर सकेंगे.आर्थिक लाभ भी अच्छा मिलेगा.
स्वास्थ्य : माता के स्वास्थय में सुधार आता दिख रहा है. लंबे समय से चली आ रही शारीरिक पीड़ा अब कम होती महसूस हो रही है. जीवन में स्फूर्ति और ऊर्जा बढ़ सकती है.
आर्थिक स्थिति : व्यवसाय में मिल रही सफलता आपको आर्थिक रूप से मजबूत बना सकती है. अचानक से धन प्राप्ति के कुछ स्त्रोत खुल सकते है. धन को निवेश करने की कुछ योजनाओं पर विचार कर सकते है.
रिश्ते : आप जिससे प्रेम करते हैं.वो अभी आप को लेकर थोड़ा संशय में है. आप उसके लिए अपने प्रेम का प्रदर्शन कर सकते हैं.