scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 मार्च 2024: मिथुन राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

जिद्द और क्रोध के चलते किसी रिश्ते को खराब कर चुके हैं.अब उस रिश्ते में सुधार लाने का प्रयास करें.कर्मो का प्रतिफल मिलेगा. अभी तक आप किसी सबक को सीख नहीं पाए है.इसलिए बार बार आपको वही परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है.

Advertisement
X

मिथुन (Gemini):-
Cards : - The World 
व्यवसाय में अच्छी सफलता प्राप्त होने की उम्मीद बढ़ती जा रही हैं.सभी कार्यों को अच्छे से पूरा होते हुए देख सकते है.किसी नए व्यवसाय को किसी मित्र के साथ साझेदारी में शुरू करने की कोशिश कर सकते हैं.ये व्यवसाय को शुरू करना लंबे समय से आपके मन में बसा  हुआ है.चल रहे व्यवसाय को  दूर दूर स्थानों तक और साथ ही विदेश तक करने के प्रयास जारी है.सामने कोई कुछ भी कहे.आपको सिर्फ अपने कार्यों और सोच पर भरोसा करना हैं.हो सकता हैं, कि इस वक्त आपको काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हो . आने वाला समय काफी अच्छा होगा.ये आपको विश्वास है . जिद्द और क्रोध के चलते किसी रिश्ते को खराब कर चुके हैं.अब उस रिश्ते में सुधार लाने का प्रयास करें.कर्मो का प्रतिफल मिलेगा. अभी तक आप किसी सबक को सीख नहीं पाए है.इसलिए बार बार आपको वही परेशानियों का सामना करना पढ़ रहा है.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य ठीक चल रहा है .बचपन की कोई बीमारी पुनः उभर कर सामने आ सकती है. जिसके कारण कुछ परेशानी हो सकती है. रात के समय वाहन चलाते समय विशेष सावधानी रखें.


आर्थिक स्थिति: विदेश भ्रमण के योग बन सकते हैं.विदेश से किसी अच्छी नौकरी की प्राप्ति की सूचना मिल सकती है. आर्थिक स्थिति बेहतर होगी.

रिश्ते : विदेश से कोई मित्र काफी समय बाद मिलने आ सकता है. परिजनों के साथ मिलकर अच्छा समय व्यक्ति करेंगे. जीवनसाथी के साथ विदेश यात्रा पर जा सकते हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement