scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 18 March 2025 Tula (Libra): आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी, समाज में मान-सम्मान बढे़गा

व्यवसाय के विस्तार के लिए ऋण प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. दूसरों को देखकर पैसों की फिजूलखर्ची न करेंं.

Advertisement
X

तुला (Libra):-
Cards :- Nine of cups
आपने लंबे समय से किसी कार्य के पूरे होने की उम्मीद लगाएं रखी हैं.ये बिल्कुल असंभव सा कार्य हैं.अबआपके धैर्य और संयम की  परीक्षा का प्रतिफल  ईश्वर आपको देने जा रहे हैं.किसी बड़ी महत्वकांक्षा के पूरे होने का समाचार आपको मिल सकता हैं.लंबे समय से इस इच्छा को लेकर मन में सपने  संजोए बैठे थे.कार्य क्षेत्र में भी नए अवसर आ रहे हैं. सभी अवसर काफी लाभदायक सिद्ध होंगे.उपयुक्त समय पर सही निर्णय लेकर आगे बढ़ें. जल्दबाजी से कार्य करने की आदत में थोड़ा परिवर्तन करें. अपने व्यवहार में गंभीरता और वाणी में मधुरता लाने का प्रयास करें.अपने स्वार्थ के लिए लोगों से रिश्ता न बनाएं.मतलबी लोगों से दूर रहें. व्यवसाय के विस्तार के लिए प्रयास कर सकते हैं.किसी यात्रा पर जाने की योजना बन सकती है.यह यात्रा कार्य से संबंधित होगी.इस यात्रा के दौरान कुछ अच्छे संबंध बनेंगे.जिसमें खुद का फायदा देख पाएंगे.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य अच्छा रह सकता है.मौसम के अनुसार खानपान और दिनचर्या बनाए. पैरों को लेकर थोड़ी सावधानी रखे. लापरवाही ना करें.

आर्थिक स्थिति : व्यवसाय के विस्तार के लिए ऋण प्राप्त हो सकता है. आर्थिक स्थिति अच्छी रहेगी. दूसरों को देखकर पैसों की फिजूलखर्ची न करेंं.

रिश्ते : रिश्तों में ठहराव लाएं. शक रिश्तों की गर्माहट कम कर सकता है. प्रिय की किसी बात से यदि सहमत नहीं हैं,तो उससे खुलकर उस बात पर चर्चा करे.शांत रहकर समस्या सुलझ नहीं सकती है.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement