scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 मार्च 2024: कन्या राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

मन में अध्यात्म की तरह झुकाव महसूस हो सकता है.ईश्वर की प्रति आस्था और विश्वास पहले से अधिक मजबूत होने लगेगा. संतान को लेकर काफी उत्साहित हो सकते है . उसकी सफलता को एक बड़े जश्न की तरह मनाने  योजना बन सकती है. बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करे. समय पर कार्य करने की आदत बनाए.

Advertisement
X

कन्या (Virgo):-
Cards :- The Hermit
 मन में  द्वंद की स्थिति बनने लगी हैं.वर्तमान नौकरी में पदोन्नति या वेतन वृद्धि के कोई आसार अभी तक नजर नहीं आ रहे हैं.जिसके कारण नौकरी करें या नहीं.इस बात को लेकर चिंतित हो रहे है.किसी अनुभवी व्यक्ति की सलाह से इस दुविधा से बाहर निकलने का आसान रहता मिल सकता है. ये वक्त आत्म चिंतन कर खुद की शक्तियों को पहचानने का है.पूर्व में जिन भी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है.उन्होंने आपको अकेला कर दिया है.इस अकेलापन से बाहर निकलिए.अपने कार्य को एक नई पहचान देने की कोशिश कीजिए. अपने आस पास के वो लोग जो आपके कार्यों से ईर्ष्या कर रहे है उनसे दूर रहने का प्रयास कीजिए. मन में अध्यात्म की तरह झुकाव महसूस हो सकता है.ईश्वर की प्रति आस्था और विश्वास पहले से अधिक मजबूत होने लगेगा. संतान को लेकर काफी उत्साहित हो सकते है . उसकी सफलता को एक बड़े जश्न की तरह मनाने  योजना बन सकती है. बुरे व्यसनों से दूर रहने का प्रयास करे. समय पर कार्य करने की आदत बनाए.

Advertisement

स्वास्थ्य : स्वास्थ्य खराब रह सकता है. आंखों से संबंधित कोई समस्या हो सकती है.जिसका इलाज शल्य क्रिया से होने की संभावना है.पैरों में चोट लग सकती है.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक स्थिति ठीक है. इसे और अच्छा बनाने के लिए प्रयासरत है.पिता से धन प्राप्ति की संभावना बन सकती है.

रिश्ते : प्रेम संबंध में थोड़ी कटुता आ सकती है.प्रिय के साथ किसी बात पर अनबन काफी बढ़ चुकी हैं.जीवनसाथी के साथ किसी बात को लेकर चली आ रही अनबन को दूर कर सकते है.

Live TV

Advertisement
Advertisement