scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 18 मई 2024: मानसिक तनाव काफी बढ़ चुका है, पाचन संबंधी समस्याएं बढ़ रही है

परिवार में किसी के साथ अच्छा खासा वाद विवाद हो सकता है.जिसके चलते सभी लोग थोड़े नाराज है.आप परिवार के इस पक्षपात से काफी दुःखी है. वक्त प्रतिकूल है. रिश्तों में,नौकरी में और व्यवसाय में किसी तरह की परेशानी आ सकती है.धैर्य और संयम के साथ समस्या को सुलझाने का प्रयास करें.

Advertisement
X
सिंह राशिफल
सिंह राशिफल

सिंह (Leo):-
Cards :- Five of cups 
आपके प्रिय ने  आप दोनों के रिश्ते का अंत करने का फैसला कर लिया है. किसी अन्य को विवाह की सहमति दे दी है.इस बात से आपको काफी चोट पहुंची है. किसी दूर जगह पर जाकर अपने जीवन को नए सिरे से शुरू करने की योजना बना रहे है. किसी नई नौकरी के लिए प्रयासरत है. नौकरी में पदोन्नति का इंतजार काफी समय से करते चले आ रहे है. कार्य क्षेत्र में किसी सहयोगी ने आपके खिलाफ कुछ गलत बातें उच्च अधिकारियों को बता दी है.जिसके चलते उनके  व्यवहार में आपके लिए काफी गुस्सा है.

Advertisement

आप परेशान है कि कैसे इस स्थिति को बेहतर बनाए और उनकी नाराजगी को दूर कर सके.परिवार में किसी के साथ अच्छा खासा वाद विवाद हो सकता है.जिसके चलते सभी लोग थोड़े नाराज है.आप परिवार के इस पक्षपात से काफी दुःखी है. वक्त प्रतिकूल है. रिश्तों में,नौकरी में और व्यवसाय में किसी तरह की परेशानी आ सकती है.धैर्य और संयम के साथ समस्या को सुलझाने का प्रयास करें.

स्वास्थ्य : मानसिक तनाव काफी बढ़ चुका है. पाचन संबंधी समस्याएं  बढ़ रही है. अनिद्रा की परेशानी हो सकती है. उचित खानपान और नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास करें.

आर्थिक स्थिति : आर्थिक हानि हो सकती है.किसी को उधार ना दे. रुका हुआ पैसा वापस मिल सकता है.आमदनी से अधिक खर्च परेशानी कर सकता है.

रिश्ते : पति पत्नी के साथ मध्य अनबन हो सकती है. परिजनों के साथ किसी धार्मिक स्थल की यात्रा कर सकते है. संतान की शिक्षा को लेकर चिंतित हो सकते है.

Live TV

Advertisement
Advertisement