धनु (Sagittarius):-
Cards:- Three of swords
कार्य क्षेत्र में किसी बात को लेकर उच्च अधिकारी से काफी भला बुरा सुनाना पड़ सकता हैं.जिसके चलते आपकी उनसे बहस भी होने की स्थिति भी बन सकती है.आपकी कोई गलती ही नहीं होने के बाद भी आपके ऊपर गलत आरोप लगने से मन आहत हो जाएगा.हो सकता है कि आप इस नौकरी को छोड़ने की सोच बना ले.व्यवसाय में विरोधियों द्वारा धोखा दिया जा सकता है.काफी समय से सामने आ रही परिस्थितियों को आप नजरअंदाज करते जा रहे थे.मित्रों द्वारा बार-बार इस बात से आपको आगाह किया गया था.पर आपने उनकी बातों को अनसुना कर दिया. जिसके चलते आपको काफी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है. कार्य क्षेत्र में पदोन्नति की उम्मीद धूमिल होती नजर आ रही है.इस बात से मन काफी व्यथित हो रहा है. उच्च अधिकारियों के समक्ष अपने पक्ष को ना रख पाने के कारण आप पदोन्नति से वंचित हो सकते हैं.अपने पक्ष को रखने का प्रयास करें. नई नौकरी की तलाश कर सकते हैं.पर अभी तक उपयुक्त नौकरी न मिलने से मानसिक तनाव बढ़ रहा है.
स्वास्थ्य :मन की बातों को परिजनों के साथ साझा न करने से मानसिक तनाव और अवसाद बढ़ता जा रहा है.
आर्थिक स्थिति: उधार दिया गया वापस नहीं मिल पाने के कारण चिंतित हैं. दूसरों के देखा देखी व्यर्थ के खर्च न करें. धन का निवेश सोच समझकर करें.
रिश्ते : किसी रिश्ते का अंत इस तरह से होगा.ये आपको पता नहीं था.इससे मन काफी दुःखी हो रहा हैं.ईश्वर विश्वास रखें.