scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 19 March 2025 Vrischik(Scorpio): वृश्चिक वालों सोच-समझकर खर्च करें, झूठ बोलने की आदत बदलें

आमदनी से अधिक खर्च ये स्थिति काफी दिनों से बनी हुई है.किसी नए कार्य की शुरुआत करने की इच्छा रख रहे हैं.

Advertisement
X

.वृश्चिक (Scorpio):-
Cards:-The Tower
अतीत के प्रेम संबंध को लेकर वर्तमान के रिश्ते को खराब कर सकते हैं.अतीत से आया ये व्यक्ति आपके जीवन में हलचल मचा सकता हैं.जिसके चलते मानसिक तनाव बढ़ सकता हैं.किसी नए व्यवसाय में साझेदारी को लेकर काफी उत्साहित हो सकते है.सामने वाले पक्ष के बारे में उचित जानकारी एकत्र करना बेहतर होगा.जिससे आगे चलकर किसी परेशानी में ना पड़ जाएं.जीवनसाथी का कटु व्यवहार और झूठ बोलने के आदत के चलते लोगों के सामने कई बार शर्मिंदगी उठाना पड़ती आई हैं.उसके व्यवहार में अचानक से आए अच्छे परिवर्तन को देखकर अचंभित है.परिवार के किसी बुजुर्ग व्यक्ति से मुलाकात हो सकती है.ये व्यक्ति आपके लिए एक अच्छा अवसर लेकर आ सकते है.किसी नई नौकरी की प्राप्ति भी इनके सहयोग से होती नजर आएगी.संतान की तबियत को लेकर काफी चिंतित है.उच्च अधिकारी के साथ कुछ विवादिक स्थिति निर्मित होती नजर आ सकती है.सामने वाले ने आपके खिलाफ कुछ गलत अफवाहें कार्य क्षेत्र में फैला दी हैं.जिसके चलते आपको लेकर काफी मजाक बन सकता है.अपनी स्थिति को बेहतर करने की कोशिश कर सकते है.ये परिस्थिति अस्थाई हैं.जल्द ही सच्चाई सबके सामने आ जाएगी.इस समय आपके क्रोध और वाणी पर नियंत्रण रखें.किसी से भी बातचीत करते समय अपशब्दों का प्रयोग न करें.

Advertisement

स्वास्थ्य:आंखों में काफी दिनों से किरकिरी की शिकायत हो रही हैं.किसी अच्छे चिकित्सक से सलाह और दवाई ले सकते हैं.

आर्थिक स्थिति:आमदनी से अधिक खर्च ये स्थिति काफी दिनों से बनी हुई है.किसी नए कार्य की शुरुआत करने की इच्छा रख रहे हैं.

रिश्ते:लोगों के साथ झूठ बोलने की आदत को बदलने की जरूरत हैं.प्रिय के साथ मतभेद दूर कर सकते हैं.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement