scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 19 मई 2021: कर्क राशि वालों का तनाव होगा कम, सेहत का ध्यान रखें धनु राशि वाले

Tarot horoscope 19 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कर्क राशि वालों को व्यवसाय में लेन-देन करने से बचना चाहिए. वहीं धनु राशि वालों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement
X
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 19 May)
आज का टैरो राशिफल (Tarot horoscope 19 May)

Tarot horoscope 19 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन कर्क राशि वालों को व्यवसाय में लेन-देन करने से बचना चाहिए. वहीं धनु राशि वालों को अपनी सेहत पर ध्यान देने की जरूरत है. जानते हैं आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.

Advertisement

मेष- The Strengh
कानूनी तथा सरकारी मामलों में लापरवाही ना बरतें. सुरक्षा संबंधी नियमों का उल्लंघन ना करें. कोई भी कार्य करने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना जरूरी है, क्योंकि अनुभव की कमी से कुछ कार्य अधूरे भी रह सकते हैं.
उपाय: गणेशजी को इलाइची का भोग लगाएं.

वृष- king of cups
व्यवसाय संबंधी नीतियों पर पुनर्विचार करें. इस समय नई तकनीक का प्रयोग करना व्यवसाय को गति दे सकता है. प्रोडक्शन के साथ-साथ मार्केटिंग पर भी ध्यान केंद्रित रखें. ऑफिस में माहौल और परिस्थितियां आपके पक्ष में रहेंगे.
उपाय: केसर का भोग श्री कृष्णा जी को लगाएं.

मिथुन- The Fool
आज फाइनेंस से जुड़े कार्यो को निपटाने का प्रयास करें, समय अनुकूल है, आपको निश्चित ही सफलता मिलेगी. घर के किसी सदस्य की सलाह तथा मार्गदर्शन आपके लिए आशीर्वाद साबित होगा और आपका आत्मविश्वास बना रहेगा.
उपाय: कृष्णा भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाएं.

Advertisement

कर्क- Seven of cups
प्रॉपर्टी में निवेश के लिए आज का दिन अच्छा है. व्यवसाय में लेन-देन न करें. विद्यार्थियों को आज परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है.
उपाय: गंगाजल मिश्रित पानी से स्नान करें. तनाव कम होगा.

सिंह- The chariot
आज माता की सेहत को लेकर चिंतित रहेंगे. व्यवसाय में नए प्रस्ताव मिल सकते हैं, बाहर के खाने से परहेज करें.
उपाय: गणपति जी को लाल पुष्प अर्पित करें.

कन्या- The Empress
किसी भी स्थिति में सहनशीलता रखना जरूरी है. किसी नजदीकी मित्र के साथ मनमुटाव की स्थिति बन सकती है. इस समय कोई भी अतिरिक्त काम का बोझ अपने ऊपर ना लें अन्यथा परेशानी के अलावा कुछ भी हासिल नहीं होगा.
उपाय: अपने बुजुर्गों का आशीर्वाद लें.

तुला- eight of pentacles
बिजनेस में व्यवहार कुशलता से विपरीत परिस्थितियों को अनुकूल बनाने की कोशिश करेंगे. काफी हद तक सफल भी रहेंगे. सहयोगियों के साथ उचित संबंध बनाकर रखें. इससे कार्यक्षेत्र में उचित व्यवस्था बनी रहेगी.
उपाय: वृक्षारोपण करें.

वृश्चिक- nine of wands
परिवार का सहयोग मिलेगा. आज अपनी जिम्मेदारियां को न भूलें. मान-सम्मान बढ़ेगा. रिश्तों के बीच अहंकार और गुस्से जैसी भावना ना लाएं.
उपाय: ॐ श्रीं मंत्र का जाप करना शुभ रहेगा.

धनु- six of pentacles
अपने व्यवहार में सहजता लाना लाभकारी रहेगा. रिश्तेदारों का सहयोग मिलेगा. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. पिछले कुछ समय से चल रही स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतों में कुछ राहत मिलेगी.
उपाय: सकारात्मक बने रहें और ध्यान पर भी कुछ समय जरूर व्यतीत करें.

Advertisement

मकर- ACE of swords
आज काम धीरे ही सही लेकिन प्रगति की ओर बढ़ेंगे जिसके कारण मन को शांति प्राप्त होगी. आज आपका ध्यान व्यक्तिगत और मानसिक स्वास्थ्य पर होगा. शुगर संबंधित तकलीफ को दूर करने के लिए खानपान में बदलाव लाने की आवश्यकता होगी.
उपाय: गणेश स्तुति का पाठ करें.

कुम्भ- Two of cups
कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों तथा स्टाफ का उचित सहयोग बना रहेगा. इस समय कोई भी निर्णय लेने से पहले किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशवरा अवश्य कर लें. कोई नुकसान होने की आशंका बन रही है. ऑफिस में किसी के साथ भी वाद-विवाद में ना पड़े.
उपाय: हरे वस्तुओं का सेवन करें.

मीन- Queen of cups
अपने अहंकार को काबू में रखने की कोशिश करनी होगी. फिलहाल आपके द्वारा बोली गई बातों को दूसरों के द्वारा अधिक महत्व प्राप्त न होने के कारण आपके अंदर रोष उत्पन्न हो सकता है.
उपाय: राधा कृष्णा जी को मोगरे के पुष्प अर्पित करें.

 

Advertisement
Advertisement