scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 2 April 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ वालों को अचानक से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं, जानिए कैसा रहेगा आपका दिन

Tarot Rashifal 2 April 2025 Kumbh (Aquarius): कुंभ वालों को किसी के फालतू उकसाने या कुछ कहने पर जल्द ही गुस्सा हो जाते हैं. घर में किसी बात को लेकर चल विवाद और बढ़ रहा हैं. हो सकता हैं, कि किसी के साथ हाथापाई की नौबत भी आ जाएं.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

 कुंभ (Aquarius): -
Cards: - Five of wands
कार्य क्षेत्र में आ रही रुकावटें और कुछ सहयोगियों का गलत रवैया आपके व्यवहार में गुस्सा और चिढ़ को बढ़ा सकता हैं. किसी के फालतू उकसाने या कुछ कहने पर जल्द ही गुस्सा हो जाते हैं. घर में किसी बात को लेकर चल विवाद और बढ़ रहा हैं. हो सकता हैं, कि किसी के साथ हाथापाई की नौबत भी आ जाएं. आपके खिलाफ कुछ लोगआपके कार्य क्षेत्र में सक्रिय हो रहे हैं. व्यर्थ की बातों पर किसी से भी उलझना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता हैं. वाद विवाद से दूर रहने का प्रयास करें. वैवाहिक जीवन में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो चुकी है. अगर रिश्ता बोझ बन चुका है. तो उसको समाप्त करना बेहतर होगा. धार्मिक कार्यों के तरफ झुकाव बढ़ता नजर आएगा. लोगों की बातों में आकर किसी के प्रति दुर्भावना न रखें. किसी भी तरह की गलतफहमी का शिकार होने से बचना चाहिए. कोशिश करें कि खुद जानकर किसी भी लड़ाई झगड़े का हिस्सा न बने. 

Advertisement

स्वास्थ्य :  दुर्घटना के चलते चोट लग सकती हैं. विवाद के चलते हाथापाई की संभावना बन सकती हैं. व्यर्थ के तनाव के चलते स्वास्थ्य बिगड़ सकता है.  वाहन चलते समय विशेष सावधानी रखें. 

आर्थिक स्थिति:  अचानक से आर्थिक लाभ प्राप्त हो सकता हैं. व्यवसाय विस्तार में पिता से आर्थिक लाभ मिलता सकता हैं. खर्च की अधिकता रह सकती हैं. 

रिश्ते :  किसी नए रिश्ते की शुरुआत हो सकती हैं. आपसी बातचीत से वाद विवाद को सुलझाने का प्रयास कर सकते हैं. ससुराल पक्ष की दखलअंदाजी से परेशानी हो सकती हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement