Tarot horoscope 20 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज के दिन मेष राशि वालों को कोई शुभ समाचार मिल सकता है. वहीं वृश्चिक राशि वालों को जल्दबाजी में काम करने से बचना चाहिए. जानें आज का टैरो राशिफल और हर एक राशि का उपाय.
मेष: The wheel of fortune
संपत्ति के बड़े सौदे हो सकते हैं. वाणी पर नियंत्रण रखें. आय के साधन बढ़ेंगे. शुभ समाचार प्राप्त होगा.
उपाय: आज मां लक्ष्मी की उपासना करें.
वृष: Reverse of hermit
घर-परिवार की चिंता रहेगी. महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी. व्यवसाय में लाभ के योग बन रहे हैं.
उपाय: आज मां को शक्कर का भोग लगाएं.
मिथुन: Queen of cups
वाणी पर नियंत्रण रखें. निर्धारित कार्य पूरे नहीं होने से अधिकारी टिप्पणी करेंगे. दौड़-धूप होगी.
उपाय: आज अन्न का दान करें.
कर्क: The hanged man
कार्यसिद्धि से प्रसन्नता रहेगी. प्रतिष्ठा बढ़ेगी. लाभ के अवसर प्राप्त होंगे.
उपाय: पहली रोटी गाय को खिलाएं.
सिंह: Page of wands
सम्मान बना रहेगा. उत्साहवर्धक सूचना मिलेगी. शत्रु सक्रिय रहेंगे. वाणी पर नियंत्रण रखें.
उपाय: आज घर के उत्तर पूर्व में पानी भर कर रखें.
कन्या: Reverse of moon
परीक्षा में सफलता मिलेगी. नौकरी, निवेश आशानुकूल रहेंगे. अचानक लाभ हो सकता है.
उपाय: मां को लौंग अर्पित करें.
तुला: Two of pentacles
व्ययवृद्धि होगी. विवाद से बचें. लेन-देन में सावधानी रखें. विरोधी छवि बिगाड़ने का प्रयास करेंगे.
उपाय: आज गुलाबी रंग के वस्त्र धारण करने से आत्मविश्वास बढ़ेगा.
वृश्चिक: Ace of wands
रुका हुआ धन मिल सकता है. जल्दबाजी न करें. जोखिम व जमानत के कार्य टालें. स्वास्थ्य बेहतर होगा.
उपाय: लक्ष्मी स्तोत्र पढ़ें.
धनु:Reverse of fool
व्यवसाय ठीक चलेगा. परिवार में हर्ष व बढ़ोतरी होगी. जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा.
उपाय: मां लक्ष्मी को केसर का भोग लगाएं.
मकर: The star
कार्यस्थल पर परिवर्तन संभव है. योजना फलीभूत होगी. कार्यसिद्धि होगी.
उपाय: नीले वस्त्रों का प्रयोग न करें.
कुम्भ: Eight of pentacles
कानूनी सहायता मिलेगी. व्यवसाय में लाभ होगा .स्वास्थ्य का ध्यान रखें. धन प्राप्ति के योग हैं.
उपाय: श्री यंत्र की पूजा लाल पुष्पों से करें.
मीन: The Empress
वाहन व मशीनरी के प्रयोग में सावधानी रखें. विवाद के बढ़ावा न दें.रिश्तों में सुधार सम्भव है.
उपाय: आज मां को नारियल की बर्फी का भोग लगाएं.