scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 21 April 2025 Dhanu (Sagittarius): धनु वाले किसी के साथ धन का लेनदेन न करें, आपने अंदर सकारात्मकता बनाए रखें

Tarot Rashifal 21 April 2025 Dhanu (Sagittarius): धनु वाले सब कुछ जैसे धीरे धीरे परिवर्तन की आंधी में समा रहा हो. ये समय आपको आश्चर्य चकित कर सकता है. नए व्यवसाय की शुरुआत जोर शोर से करेंगे. ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ सकता है. जीवन में कुछ भी हमेशा नहीं रहता है.

Advertisement
X
Tarot Horoscope
Tarot Horoscope

धनु (Sagittarius):-
Cards :- Wheel of Fortune 

जीवन में भाग्य का पहिया घूमता हुआ  नजर आ रहा है. सब कुछ जैसे धीरे धीरे परिवर्तन की आंधी में समा रहा हो. ये समय आपको  आश्चर्य चकित कर सकता है. नए व्यवसाय की शुरुआत जोर शोर से करेंगे. ईश्वर के प्रति आस्था और विश्वास बढ़ सकता है. जीवन में कुछ भी हमेशा नहीं रहता है. चाहे वो सुख हो या दुःख. परिवर्तन जीवन की निरंतर होने वाली स्वाभाविक प्रक्रिया है. इसलिए सुख के बाद दुःख के लिए भी खुद को तैयार रखें. अतीत में जो गलती आपने की है. उसके परिणाम जल्द ही आपके सामने आ रहे है. खुद को सकारात्मक बनाए रखे. नकारात्मकता सोच को आगे बढ़ने नहीं देती. इसलिए खुद को मजबूत बनाए. नन्हें मेहमान के आगमन की प्रतीक्षा जल्द ही समाप्त होती नजर आ रही है. प्रिय के साथ विवाह का सपना हकीकत में बदलने वाला है. कुछ स्थितियां आपके नियंत्रण से बाहर हो सकती है. पर घबराएं नहीं. परिस्थितियों को स्वीकार कर आगे बढ़े. 

स्वास्थ्य: किसी बड़ी बीमारी की संभावना से मन व्याकुल है. गर्भवती महिलाएं कहीं ऊंचाई पर चढ़ते उतरते समय सावधान रहें. 

आर्थिक स्थिति: किसी बड़े बुजुर्ग से आपको अच्छी सलाह के साथ आर्थिक लाभ भी मिलने की संभावना है. किसी के साथ धन का लेनदेन न करें. 

रिश्ते: संतान की शिक्षा को लेकर बनी चिंता खत्म होने से मन निश्चिंत हो गया है. ससुराल पक्ष के किसी मांगलिक उत्सव में शामिल होंगे.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement