scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 21 मई 2021: मकर राशि वाले होंगे आर्थिक पक्ष से मजबूत, जानें बाकी राशियों के लिए कैसा रहेगा दिन

Tarot horoscope 21 May 2021: टैरो कार्ड कह रहे हैं कि आज मकर राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा. घर के रखरखाव संबंधी रुकी हुई योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए समय अनुकूल है और सारी व्यवस्था उत्तम बनाए रखने में आपका विशेष सहयोग रहेगा.

Advertisement
X
tarot rashifal
tarot rashifal

मेष राशि - The Chariot
अपनी योग्यता और मेहनत पर विश्वास रखें. दूसरों से सहायता की उम्मीद रखना व्यर्थ रहेगा. जीवन शैली को सकारात्मक बनाकर रखने से आपके व्यक्तित्व में भी निखार आएगा. युवा लोग अपने कैरियर के प्रति गंभीर रहेंगे.
उपाय: विष्णु चालीसा का पाठ करें.

Advertisement

वृषभ राशि- page of pentacles
आलस और सुस्ती को अपने ऊपर हावी ना होने दें, अन्यथा आपके कार्यों में रुकावट भी आ सकती हैं. बातचीत के दौरान अपशब्दों का प्रयोग ना करें. बाहरी गतिविधियों में ज्यादा समय व्यतीत ना करें.
उपाय: शालिग्रामजी का गंगाजल में हल्दी मिलाकर अभिषेक करें.

मिथुन राशि - Two ofcups
व्यवसायिक मामलों में बहुत ही सावधानी से फैसले लेने की जरूरत है. क्योंकि इस समय नुकसान की स्थिति बन रही है. आर्थिक स्थिति अभी सामान्य ही रहेगी. ऑफिस के सहयोगियों के साथ उचित सामंजस्य बना रहेगा.
उपाय: हल्दी से तिलक लगाएं.

कर्क राशि - Page of pentacles
किसी पॉलिसी आदि में पैसा लगाना लाभदायक रहेगा. आप अपनी योग्यता और कार्य क्षमता द्वारा किसी भी परिस्थिति में समस्या का हल निकालने में सक्षम रहेंगे. आध्यात्मिक गतिविधियों में भी कुछ समय व्यतीत करने से सुकून मिलेगा.
उपाय: संध्याकाल के समय कपूर से धूनी दें.

Advertisement

सिंह राशि -The moon
व्यर्थ के कार्यों में समय नष्ट ना करें. अन्यथा कोई लक्ष्य आपके हाथ से निकल सकता है. रुपए-पैसे संबंधी किसी भी प्रकार की उधारी करना बहुत बड़ी परेशानी में डाल सकता है. पड़ोसियों के साथ संबंध मधुर बनाकर रखें.
उपाय: घर के उत्तर पूर्व की दिशा में हल्दी से स्वस्तिक बनाएं.

कन्या राशि-six of wands
अत्यधिक व्यस्तता और कार्यभार की वजह से शारीरिक और मानसिक थकान बनी रहेगी. काम के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य का भी उचित ध्यान रखना जरूरी है, रिश्तों में सुधार होगा
उपाय: भगवान श्री कृष्ण को गाय के घी का भोग लगाएं.

तुला राशि- Two of cups
बच्चों के ऊपर ज्यादा अंकुश ना लगाएं. इससे उनकी कार्य क्षमता प्रभावित हो सकती हैं. युवा वर्ग सोशल मीडिया और फालतू की बातों में अपना समय व्यर्थ ना करें. किसी के साथ भी वाद-विवाद में ना उलझें.
उपाय: पीले पुष्प घर के उत्तर पूर्व में लगाएं.

वृश्चिक राशि -The Chariot
व्यवसायिक मंदी के बावजूद आपको कोई महत्वपूर्ण ऑर्डर मिल सकता है. ज्यादा सोच-विचार करने में उपलब्धि हाथ से निकल सकती है. इसलिए तुरंत निर्णय लेने का प्रयास करें. ऑफिशियल कार्यों में ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है.
उपाय: रात्रि के समय चांदी या स्टील के पात्र में हल्दी वाले दूध का सेवन करें.

Advertisement

धनु राशि -Queen of pentacles
पारिवारिक वातावरण सुखद बना रहेगा. किसी नजदीकी मित्र से मुलाकात अथवा वार्तालाप होगी. तथा खुशनुमा पल भी याद आएंगे. सामाजिक कार्यों से जुड़े लोगों को अपने प्रयत्नों में यश प्राप्त होगा.
उपाय: राधा कृष्णा जी के सामने गाए के घी का दीपक जलाएं.

मकर राशि-Eight of swords
घर के रखरखाव संबंधी रुकी हुई योजनाओं पर पुनर्विचार करने के लिए समय अनुकूल है और सारी व्यवस्था उत्तम बनाए रखने में आपका विशेष सहयोग रहेगा. आय का कोई अतिरिक्त स्रोत मिलने से आर्थिक स्थिति भी बेहतर होगी.
उपाय: ऊं नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें.

कुंभ राशि- The hermit
व्यवसाय में मार्केटिंग संबंधी कार्यों में आज सफलता प्राप्त होगी. और काफी हद तक आपके काम सफल हो जाएंगे. नौकरी पेशा व्यक्ति ध्यान रखें कि किसी भी प्रकार के फाइल वर्क मे गलती हो सकती है. पूरे मनायोग से कार्य करें.
उपाय: तुलसी में दीपक जलाएं.

मीन राशि-Queen of swords
आपके मन में बढ़ रही दुविधा के कारण किसी भी रिश्ते को ठीक से निभा पाना आपके लिए कठिन हो सकता है. अपने मानसिक स्वास्थ्य को ठीक करने पर अधिक ध्यान दें जिसके कारण आसपास की घटनाओं का असर आप पर नहीं होगा और आप अपनी और सभी की भलाई को सोच कर निर्णय ले पाएंगे.
उपाय: विष्णुजी का शहद से अभिषेक करें.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement