मीन (Pisces):-
Cards:-Eight of swords
दूसरे की बातों पर अति आत्मविश्वास करना काफी मुश्किल में डाल गया हैं. सामने वाले ने साझेदारी में काम करना शुरू करके बीच में से ही अपने कदम पीछे खींच लिए है. जिससे समय और धन दोनों की बर्बादी हो सकती हैं. किसी की बातों पर आँख मूंदकर भरोसा न करें. हो सकता हैं कि प्रिय से विवाह की बात आप अपने परिजनों से करने में संकोच कर सकते हैं. जिसके चलते प्रिय और उसके परिजन नाराज़ हो सकते हैं. अपने अंदर की शक्ति को जागृत करके आगे बढ़ना चाहिए. किसी कार्य में आ रही परेशानी का सामना करना काफी चुनौतीपूर्ण हो सकता हैं. हो सकता है, कि परिवार में किसी ऐसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता हैं. जिससे बाहर निकलना आसान नहीं लग रहा हैं. अपनी कोशिश को जारी रखें. देर से ही सही पर सफलता मिलेगी जरूर. ईश्वर पर अपना विश्वास बनाए रखें. समय के जल्द ही आपके पक्ष में होने के आसार बन रहे हैं. धैर्य और संयम बनाए रखें.
स्वास्थ्य: चाहे छोटी स्वास्थ्य संबंधी समस्या ही क्यों न हो. सही समय पर उसका उपचार उसको बढ़ने नहीं देगा. अपने खानपान पर विशेष ध्यान दें.
आर्थिक स्थिति: किसी से उधार लिया पैसा समय पर पूरा लौटा न पाने के कारण चिंतित हो सकते हैं. अपने खर्चों पर नियंत्रण कीजिए.
रिश्ते: किसी भी रिश्ते में अंधविश्वास कभी न कभी धोखा दे सकता हैं. बिना सामने वाले की बात समझे प्रतिक्रिया न दें.