scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 23 February 2025 Mesh (Aries): जानिए कैसा रहेगा मेष राशि वालों का दिन, भक्ति करने का प्रयास करें

प्रकृति का ये नियम जीवन को चलायमान बनाए रखने की एक पद्धति है.बीती बातों और यादों को भूलने का प्रयास करना खुद को दु:खों से दूर रखने का एक तरीका है.खुद को ईश्वर के समीप ले जाने का प्रयास करेंगे.किसी आध्यात्मिक संस्था से जुड़ सकते है. कार्य की भागदौड़ थोड़ा थका सकती है.आराम करना जरूरी है.इसे अनदेखा न करें.

Advertisement
X
मेष राशिफल
मेष राशिफल

मेष(Aries):-
Cards:-Death
एक दूसरा मौका किस्मत फिर आपको दे रही है.पुरानी सभी बातों को भुलाकर आगे बढ़ने का स्वर्णिम अवसर आपको मिलने वाला है.जो बीत चुका है.उससे बाहर आपके पुनर्जन्म की तरह जिंदगी को बेहतर बनाकर आगे बढ़ने का मौका. बहुत कम लोग इसे होते है जिनकी गलतियां लोग माफ करें.अब भी उन्हीं किस्मतवाले लोगों में से एक है.ये समय सभी रिश्तों, परिस्थितियों और कार्यों के अवलोकन का है.वे लोग जिनके साथ नकारात्मकता महसूस करते आए है.उनको अलविदा कहने का वक्त आ चुका है.

Advertisement

कुछ पुराना खोकर ही नए की प्राप्ति होती है.प्रकृति का ये नियम जीवन को चलायमान बनाए रखने की एक पद्धति है.बीती बातों और यादों को भूलने का प्रयास करना खुद को दु:खों से दूर रखने का एक तरीका है.खुद को ईश्वर के समीप ले जाने का प्रयास करेंगे.किसी आध्यात्मिक संस्था से जुड़ सकते है.कार्य की भागदौड़ थोड़ा थका सकती है.आराम करना जरूरी है.इसे अनदेखा न करें.

स्वास्थ्य:किसी बड़े बुजुर्ग की तबियत के चलते तनाव बहुत ज्यादा है.गर्भावस्था के अंतिम चरण में अपने चलने फिरने का विशेष ख्याल रखें.

आर्थिक स्थिति: अचानक से ऐसा लगेगा जैसे ईश्वर धन को लेकर आप पर मेहरबान है.कही से धन की प्राप्ति हो सकती है.

रिश्ते: नए रिश्तों के लिए जगह बना सकते है.पुराने रिश्तों में चल रही गलतफहमी को दूर करें.

Live TV

Advertisement
Advertisement