वृश्चिक (Scorpio):-
Cards :- The Tower
किसी कार्य को शुरू करने से पूर्व किसी अनुभवी व्यक्ति से पर्याप्त जानकारी को जानने का प्रयास कर सकते है. कार्य को लेकर कोई भी जोखिम उठाना नहीं चाहते. पहले भी अपनी अनभिज्ञता के चलते काफी नुकसान उठा चुके है. कई बातों को नजरंदाज करना आर्थिक नुकसान करा सकता है. अपने अहंकार और हठ दोनों को महत्व देते आए है. इन दोनों आदतों को खुद से दूर रखें. कार्य क्षेत्र में अपने मनोबल से हमेशा सफल होते आए है. और इसी बात का अहंकार आपको दूसरों से दूर ले जा सकता है.
किसी बात को लेकर सजग रहने के लिए अंतर्मन बार बार संकेतों के रूप में संदेश दे रहा है. यह ईश्वर को चेतवानी हो सकती है. आप इन बातों को अनसुना करके अपने लिए बड़ी मुसीबत को खड़ी कर सकते है. सभी को खुद से छोटा समझने की कोशिश लोगों से दूर करती जा रही है. किसी गलत निर्णय के चलते काफी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है.
आर्थिक हानि के साथ मान सम्मान की भी हानि होने की संभावना बनती नजर आ रही है. अपने व्यवहार को लचीला और नम्र बनाए. ऐसे लोग जो आपके लिए परेशानियां बढ़ा सकते है. उनसे दूर रहिए. दूसरों की बातों को हमेशा अनसुना करने की आदत आपको बदलने की जरूरत है. कई बार बातें हमारे हित में हो सकती है. किसी के उकसाने पर व्यर्थ के विवाद में उलझ सकते है.
स्वास्थ्य : व्यर्थ के तनाव और चिंता से दूर रहने का प्रयास कीजिए. नियमित दिनचर्या अपनाने का प्रयास कर सकते है.
आर्थिक स्थिति : धन की आवक काफी कम हो रही है. उधार दिया हुआ धन कहीं से भी वापस नहीं मिल पा रहा है.
रिश्ते : अपने परिजनों को व्यवसाय की खराब स्थिति से अवगत करा सकते है. सभी के सहयोग से कोई बेहतर रास्ता तलाश करने का प्रयास कर सकते है.