धनु(Sagittarius):-
Cards:- Two of cups
रिश्तों की सच्चाई आपके सामने आने से मन काफी दुःखी हो रहा हैं. कुछ करीबी लोगों ने आपके विश्वास को चोट पहुंचाने का काम कर दिया हैं. ये बात आपको पता चलने से लोगों से विश्वास सा उठ गया हैं. कार्य क्षेत्र में किसी व्यक्ति के साथ बढ़ती नजदीकी नए प्रेम संबंध की शुरुआत कर सकती हैं. दोनों एक दूसरे की भावनाओं और कार्यों की कदर करते हैं. कुछ पुरानी मित्रों(सहेलियों)के साथ मिलकर कोई व्यवसाय की शुरुआत करने पर विचार कर सकती हैं. ये व्यवसाय पारंपरिक वस्तुओं से संबंधित हो सकता हैं. जीवनसाथी के साथ किसी नई जगह पर नई नौकरी की प्राप्ति के बाद जा सकते हैं. सभी परिजन इस बात से खुश और दुःखी दोनों हो रहे हैं. किसी नए घर को खरीदने का विचार लंबे समय से मन में बना हुआ हैं. कुछ अच्छी संपत्तियों को देख सकते हैं. छोटी बहन के विवाह के प्रस्ताव आ रहे हैं. सभी परिजन मिलकर इन प्रस्तावों में से अच्छे प्रस्ताव का चयन करने की कोशिश कर सकते हैं.
स्वास्थ्य : बढ़ते वजन और मधुमेह के कारण गर्भधारण करने में समय उत्पन्न हो सकती हैं. चिकित्सक की सलाह पर दोनों समस्याओं पर नियंत्रण करने का प्रयास करेंगी.
आर्थिक स्थिति: परिवार में किसी के विवाह के लिए स्वर्ण आभूषण की खरीदी कर सकते हैं. किसी नए वाहन की खरीदी पर विचार कर सकते हैं.
रिश्ते: परिवार में नन्हें मेहमान को लेकर चहल पहल बनी हुई हैं. सभी लोग उसके साथ खेलने की कोशिश करते रहते हैं.