मिथुन (Gemini):-
Cards:- Nine of swords
आप अपने कार्य में आ रही मुश्किलों से बाहर निकलने का समाधान ढूंढने का प्रयास कर रहे है. आपने अपनी समस्या को अपनी सोच में इतना बड़ा बना लिया है कि आपको उसे बाहर निकलने की हिम्मत नही हो पा रही है. अपनी आंखों पर पड़ी धुंध को दूर करने का प्रयास कीजिए. आपकी इस मनोस्थिति मैं धैर्य,संयम और सावधानी आवश्यक है.
बिना संघर्ष के इस परिस्थिति से बाहर निकाल पाना नामुमकिन है. इसलिए हर हाल में लड़ाई तो आपको लड़ना ही पड़ेगी. अपनी हिम्मत और साहस से लड़ाई लड़ने की शक्ति जुटाए और विचारों को भटकाव के अंधेरे में गुम होने से बचाएं.
आपको इस भ्रम से दूर रहना चाहिए कि सभी समस्याएं जादुई तरीके से सुलझ जाएगी. धैर्य और दृढ़ निश्चय से अपनी समस्याओं के समाधान प्राप्त करने की कोशिश कीजिए. इन समस्याओं से बाहर निकलकर आपके लिए आपके कार्य क्षेत्र में नए अवसर प्राप्त होंगे. किसी विश्वसनीय सलाहकार की मदद आपके लिए काफी उपयोगी साबित होगी.