scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 24 जून 2021: मेेष-कन्या को नौकरी-कारोबार में सफलता, आपकी राशि के लिए कैसा रहेगा दिन?

Tarot Daily horoscope 2021: टैरो कार्ड रीडर से जानें आज किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत और किन्हें रहना होगा संभलकर. जानें मेष से मीन तक का हाल

Advertisement
X
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए आज शुभ रहेगा दिन
टैरो कार्ड रीडर से जानें किन राशि वालों के लिए आज शुभ रहेगा दिन

Tarot Daily Horoscope 2021: टैरो कार्ड रीडर से जानें आज किन राशि वालों की चमकेगी किस्मत और किन्हें रहना होगा संभलकर. जानें मेष से मीन तक का हाल

Advertisement

मेष - king of cups 
प्रयास सफल रहेंगे. मान-सम्मान मिलेगा. धन प्राप्ति सुगम होगी. संतान की चिंता रहेगी.
उपाय- आज विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें

वृष- The wheel of fortune 
शुभ समाचार मिलेगा. आत्मसम्मान बना रहेगा. दौड़ धूप अधिक होगी.
उपाय- लक्ष्मीजी को कमल के पुष्प अर्पित करें 

मिथुन- The fool
शत्रु भय रहेगा. विवाद न करें. महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी.
उपाय- घर में ईशान में दीपक जलाएं

कर्क- Heirophant
कीमती वस्तुएं संभालकर रखें. कुसंगति से हानि होगी. फालतू खर्च होगा.
उपाय- संध्याकाळ में तुलसी में दीपक जलाएं.

सिंह- The star
वाणी पर नियंत्रण रखें. नौकरी में तरक्की के योग हैं. कानूनी मामलो में सतर्क रहें.
उपाय- घर के ईशान कोण लैवेंडर एसेंस का प्रयोग करें 

कन्या- Six of pentacles 
यात्रा, निवेश व नौकरी मनोनुकूल रहेंगे. बकाया वसूली होगी. कानूनी अड़चन आ सकती है.
उपाय- विष्णु सहस्रनामा का पाठ करें

Advertisement

तुला- ACE of cups 
महत्वपूर्ण कार्यों में रुचि बढ़ेगी. जल्दबाजी न करें. आज जीवनसाथी का सहयोग मिलेगा.
उपाय- किसी भी मंदिर में चूरमा का प्रसाद चढ़ाएं 

वृश्चिक- nine of wands
लेन-देन में सावधानी रखें. नई योजना बनेगी. कार्यप्रणाली में सुधार होगा. रुके कार्य बनेंगे.
उपाय- घर के उत्तर पूर्व में पीले रंग के पुष्प लगाए 

धनु- seven of cups
रोजगार में प्रगति होगी. विद्यार्थियों के लिए दिनचर्या है. यात्रा से लाभ होगा.
उपाय- आज गोल्डन कलर का इस्तेमाल ज़रूर करें

मकर- The moon 
धर्म-कर्म में रुचि रहेगी. कोर्ट व कचहरी में अनुकूलता रहेगी. वस्तुएं संभालकर रखें. पुराना रोग उभर सकता है. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें 

कुम्भ - five of pentacles 
चोट, चोरी व विवाद आदि से हानि संभव है. जल्दबाजी न करें. भागदौड़ रहेगी. आवश्यक व्यय रहेंगे. विवाद होगा.      
उपाय- दुर्गा चालीसा का पाठ करें

मीन - king of cups
जीवनसाथी से सहयोग मिलेगा. कानूनी अड़चन दूर होगी. प्रसन्नता रहेगी. शारीरिक कष्ट संभव है.
उपाय- विष्णु चालीसा का पाठ करें

Advertisement
Advertisement