scorecardresearch
 

Tarot Rashifal 25 April 2025 Mithun (Pisces): अचानक से मिला मनचाही नौकरी का अवसर प्रफुल्लित कर सकता है, खानपान पर ध्यान रखें

Tarot Rashifal 25 April 2025 Mithun (Pisces): कुछ समय पूर्व इस नौकरी को प्राप्त करने का ख्याल अपने मन से निकल दिया था. परिवार में छोटे बच्चे को लेकर चिंता हो सकती हैं. काफी समय से बच्चे की तबियत ठीक नहीं चल रही हैं. किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाने जा सकते हैं. विवाह में दिया गया उपहार सामने वाले ने अस्वीकार कर दिया हैं.

Advertisement
X
टैरो राशिफल
टैरो राशिफल

मिथुन (Gemini):-
Cards:- The Star 

अचानक से मिला मनचाही नौकरी का अवसर प्रफुल्लित कर सकता हैं. कुछ समय पूर्व इस नौकरी को प्राप्त करने का ख्याल अपने मन से निकल दिया था. परिवार में छोटे बच्चे को लेकर चिंता हो सकती हैं. काफी समय से बच्चे की तबियत ठीक नहीं चल रही हैं. किसी अच्छे चिकित्सक को दिखाने जा सकते हैं. विवाह में दिया गया उपहार सामने वाले ने अस्वीकार कर दिया हैं. जिसके चलते आप नाराज हो सकते हैं. सामने वाला अपनी सही मंशा बताकर आपकी नाराजगी दूर कर सकता हैं. पढ़ाई में अपने प्रिय मित्र से प्रतिस्पर्धा अब ईर्ष्या में बदलती जा रही हैं. उसकी मित्रता आपको धोखा लगने लगी हैं. आपकी इस बात का फायदा आपके दुश्मन उठा सकते हैं.  ऐसे लोगों से सजग रहिए. कोशिश करें कि अपने प्रिय लोगों के साथ की गलतफहमियां आपस में ही सुलझा ली जाएं. नौकरी में पदोन्नति के साथ मनचाही वेतन वृद्धि ने दिल खुश कर दिया हैं. परिजनों और मित्रों के साथ अपनी सफलता का जश्न मना सकते हैं. 

स्वास्थ्य: बड़ी बीमारी के होने की आशंका को चिकित्सक ने पूरी तरह से नकार दिया हैं. जिसके चलते मन में थोड़ी राहत मिल रही है

आर्थिक स्थिति: किसी को काफी समय पहले दिया धन वापस मिल सकता हैं. इस प्राप्त धन का सही स्थान पर निवेश कर सकते हैं. 

रिश्ते: मजाक मस्ती में भी किसी रिश्ते की मर्यादा को ना  लांघें. जरा सा भी बड़ा मजाक किसी रिश्ते के खराब होने का कारण बन सकता हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement