scorecardresearch
 

टैरो राशिफल 25 मार्च 2025: मकर राशि वालों का ऐसा बीतेगा दिन, करें यह उपाय

किसी महिला से मित्रता आपके व्यवसाय को आगे बढ़ने में सहयोगी साबित होगी.उनके नए विचार और योजनाएं कार्य को अलग और बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती आई है.किसी की बातों में आकर अपने कार्य को प्रभावित ना करें.आपका व्यवहार कुछ लोगों के आपसे ईर्ष्या करने को प्रेरित करता हैं.लोगों के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश करें.

Advertisement
X

मकर (Capricorn):-
Cards:- Queen of wands
काफी समय से जीवन में बदलाव लाने की कोशिश कर रहे हैं.जिसके चलते किसी नए विषय पर शिक्षा प्राप्त करने की योजना बना सकते हैं.जो आगे कार्य क्षेत्र में काफी लाभदायक सिद्ध होगी.विदेश में रह रहे किसी मित्र से मुलाकात होने की उम्मीद बनती नजर आ रही है.किसी के ईर्ष्या के चलते कार्य में बाधाएं उत्पन्न हो सकती है.आपके विवाह के लिए आया कोई प्रस्ताव परिजनों की सहमति प्राप्त कर चुका है.पर सामने वालों ने इस रिश्ते को मना कर दिया है.किसी ने उनको आपके खिलाफ कुछ मनगढ़ंत बातें बताई है.किसी नई संपत्ति को खरीदने पर विचार चल रहा हैं.धन की व्यवस्था के लिए खुद को तैयार कर सकते हैं.किसी महिला से मित्रता आपके व्यवसाय को आगे बढ़ने में सहयोगी साबित होगी.उनके नए विचार और योजनाएं कार्य को अलग और बेहतर तरीके से पूरा करने के लिए हमेशा तत्पर रहती आई है.किसी की बातों में आकर अपने कार्य को प्रभावित ना करें.आपका व्यवहार कुछ लोगों के आपसे ईर्ष्या करने को प्रेरित करता हैं.लोगों के साथ अपने रिश्तों को सुधारने की कोशिश करें.

Advertisement

स्वास्थ्य : किसी ने आपसे ईर्ष्या के चलते किसी गलत चीज का सेवन  करा सकता हैं.जिसके चलते पेट में काफी तकलीफ हो सकती हैं.

आर्थिक स्थिति: परिवार की बुजुर्ग महिला से कुछ कीमती चीजों की प्राप्ति हो सकती है.जीवनसाथी के साथ किसी छोटे स्तर के व्यवसाय को शुरू करने की योजना बना रहे है.

रिश्ते: जीवनसाथी के घर में किसी मांगलिक कार्य के लिए जा सकते है.भाइयों के साथ मिलकर जश्न मनाएंगे.
 

Live TV

Advertisement
Advertisement